Home » ताजा खबरें » घर-घर शौचालय सरकार की योजना फेल

घर-घर शौचालय सरकार की योजना फेल 

घर-घर शौचालय के लिए अरबों रुपए पानी की तरह बहा दिया फिर भी शौच के लिए जा रहे है खेत में 

उत्तर प्रदेश फतेहपुर जनपद केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार घर-घर शौचालय के लिए अरबों खरबों रुपए पानी की तरह बहा दिया सरकार ने इतना पैसा खर्च किया कि घर-घर शौचालय हो जाए जिससे घर की बहन बेटियां शौच करने के लिए घर से बाहर न जाएं और समूचे भारत में साफ सफाई की एक मिसाल कायम हो लेकिन सरकार के पैसे को लेकर आम जनता ने किसी तरह से टेढ़ा-मेढ़ा शौचालय बनवाकर शौचालय में ऊपरी कंडा आदि सामान रख रहे हैं जिससे न तो बहन बेटियां सुरक्षित हैं और न ही देश में साफ सफाई की मिसाल कायम हो सकी है।

आपको बताते चलें जिसका खामियाजा जनपद फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के एक गांव का एक परिवार को भुगतना पड़ा इस परिवार का मुखिया गुजरात में रोजी के रोटी के लिए रहता था और साथ में अपनी बेटी को भी रखता था 9 नवंबर 2024 को परिवार का मुखिया ने अपनी बेटी जिसका उम्र लगभग 15 वर्ष है साथ लेकर अपने घर आया उसी रात को परिवार की बेटी ने रात लगभग 11 बजे शौच करने के लिए खेत की तरफ गई थी फिर लौट कर नहीं आई काफी देर हो जाने के बाद परिजनों को चिंता हुई तो परिजन काफी खोजबीन किया खोजबीन के दौरान पता चला कि परिवार का रिश्तेदार का लड़का रोहित पुत्र रामशरण निवासी गांव करछा थाना मटौंध जनपद बांदा किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। किशोरी की मां ने ललौली थाने में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़ें घर पर अकेली रही किशोरी को युवक लेकर हुआ फरार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

वीर बाल दिवस बडी धूमधाम से मनाया

डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बहसूमा में वीर बाल दिवस बडी धूमधाम से मनाया बहसूमा संवाददाता बहसूमा। डीपीएम पब्लिक स्कूल