स्कूटी सवार दो बदमाशों ने लूटे महिला के कुंडल सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
मेरठः –ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गणेशपुरी निवासी महिला कुमकुम पत्नी उत्तमपाल रविवार दोपहर करीब 1 बजे घर से मुरादाबाद मौत में जाने के लिए निकली थी। वह ई-रिक्शा में बैठकर गढ़ रोड स्थित रोडवेज बस अड्डे के लिए रवाना हुई। बताया गया कि जब वह कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गोलाकुआं पर पहुंची तभी पीछे से एक स्कूटी पर आए दो बदमाश महिला के कुंडल लूटकर फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आरोपियों का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश गलियों में गुम हो गए। जिसके बाद पीड़ित महिला ने अपने परिवार वालों और पुलिस को फोन करके लूट के बारे में जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस महिला से लुटेरों के बारे में जानकारी लेने के बाद घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करके बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें पांचवीं मंजिल से गिरकर महिला की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत, 1 महीने पहले हुआ था गर्भपात