संभल में हुई हिंसा को लेकर बहसूमा पुलिस अलर्ट किया फ्लेग मार्च
बहसूमा मेरठ : संभल जिले में हिंसा बढ़ने पर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। जिसमें थाना प्रभारी इन्दू वर्मा ने पुलिस टीम को साथ लेकर क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात, बटालवी, मौडखुर्द, बहसूमा, रामराज, आस्सा, तखावली आदि गांव में जाकर फ्लैग मार्च करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने मुस्लिम समाज के लोगों से कहा कि मस्जिद शाही मामला कोर्ट का है। संभल में जो हिंसा हुई है यह समाज को तोड़ने का काम हो रहा है। हमें अपने क्षेत्र को शांति बनाए रखना है एवं आपस में भाईचारा सौहार्द का परिचय दें। यदि कोई भी सामाजिक तत्व गड़बड़ी करता हुआ पाया गया तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को या थाने के नंबर पर सूचना दे। ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि कोई भी चुटपुट घटना को हल्के में न ले। तुरंत थाने के नंबर पर फोन करें कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उपनिरीक्षक मुनेश गौतम, उपनिरीक्षक प्रेम गौतम, उपनिरीक्षक यशपाल गौतम, उपनिरीक्षक धनवीर सिंह, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, सहित महिला उपनिरीक्षक एवं पुलिसफोर्स साथ रही।
इसे भी पढ़ें ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक का हुआ आयोजन