थाना महेशगंज पुलिस भरने लगी फर्राटे मानों दौड़ने लगा हो करंट
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना में नवागंतुक थानाध्यक्ष मुकेश सिंह के कमान संभालने के बाद,वर्षों से सुस्त पड़ी महेशगंज पुलिस भरने लगी फर्राटे मानों दौड़ने लगा हो करंट
महेशगंज थाने के नवागंतुक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के चार्ज लेने के बाद से ही महेशगंज पुलिस क्षेत्र में सक्रिय हो गई है
बताया जाता है कि जनपद फतेहपुर में करीब 2 वर्ष लगातार चार्ज पर रहने के दौरान मुकेश सिंह ने कई अपराधियों की कमर तोड़ने का कर चुके हैं कार्यन बता दें कि वर्तमान थानाध्यक्ष महेशगंज मुकेश कुमार सिंह बेहद तेजतर्रार एवं पूर्णतया कुशल, सूझबूझ से परिपूर्ण थानाध्यक्ष हो रहे हैं प्रतीत इनके थाना महेशगंज का चार्ज लेते ही पूरी तरह से सुस्त पड़ चुकी महेशगंज पुलिस करंट जैसे लगी है दौड़ने
हीरागंज में पुलिस चौराहे पर जाम को खत्म कराते नजर आ रही है पुलिस।
नवागत थानाध्यक्ष महेशगंज कमान संभालते ही भीड़भाड़ वाली बाजारों चौराहों, संवेदन शील जगहों पर पुलिस की दिखने लगी है आमद इसके पहले महेशगंज पुलिस में यह तेजी विगत कुछ वर्ष पूर्व अवन दीक्षित के बाद से नहीं देखने को मिली थी मुकेश सिंह के पहले महेशगंज पुलिस सुस्त पड़ी थी क्षेत्र में बढ रही घटनाओं को रोकने में भी रही थी नाकाम बताया जाता है कि फरियादियों से भी बेहतर ढंग से पुलिस बात करने के लिए नहीं रहती थी तैयार जिसके क्रम में लगातार थानाध्यक्षों/इंस्पेक्टरों की महेशगंज थाने में होती रही आवाजाही विगत कुछ महीनों से थाना महेशगंज को नहीं मिल पाया था स्थायित्व नेतृत्व लेकिन अब मुकेश सिंह जैसे ईमानदार छवि के सब इंस्पेक्टर की थानाध्यक्ष के पद पर पोस्टिंग होने से क्षेत्र के आम जनमानस व जनप्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर किया है।
इसे भी पढ़ें 73 यूपी बटालियन एनसीसी में मनाया गया ”संविधान दिवस”