दुख की मारी विवाहिता के परिजनों से दहेज में एक अपाचे बाइक व 2 लाख नगदी रुपए की मांग करने लगे।
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के चितौरा गांव निवासी रुखसार पुत्री स्वर्गीय इशाक अहमद के माता-पिता का स्वर्गवास बेटी के जन्म होते ही हो गया था रुखसार का विवाह भाई अरशद ने अपनी समर्थ के मुताबिक दान दहेज देकर रुखसार की शादी सईद पुत्र अकबर अली निवासी गांव चौहट्टा थाना हुसैनग्नगंज जनपद फतेहपुर के साथ 22 जुलाई 2019 को किया था शादी के बाद से ही पीड़ित का पति सईद , ससुर अकबर अली व सास बसीकन व देवर सद्दाम व लाल मोहम्मद पुत्रगण अकबर अली एक राय होकर दहेज से संतुष्ट न होकर विवाहिता से अतिरिक्त दहेज में एक अपाचे बाइक व 2 लाख नगदी रुपए की मांग करने लगे।
आपको बताते चलें विवाहिता के इनकार करने पर उपरोक्त आरोपियों ने मिलकर विवाहिता को गाली गलौज और मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे मारपीट और गली गलौज के साथ-साथ देवरा सद्दाम पीड़िता के साथ हरकतें भी करता रहा और पीड़िता को घर से निकाल दिया पीड़िता अपने भाई को मोबाइल के जरिए सूचना दिया सूचना पाकर पीडिता का भाई ने बहन के ससुराल पहुंचकर बहन को लिवा लाया तब से पीड़िता अपने मायके में ही रह रही है पीडिता ने लिखित तहरीर देते हुए यह भी बताया कि मेरी जेठानी नाजरा पत्नी अली अहमद व देवरानी शबाना पत्नी सद्दाम बहुत परेशान किया करते थे पीड़िता ने हुसैनगंज थाना में उपरोक्त आरोपियों की विरुद्ध लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
इसे भी पढ़ें नवागंतुक थानाध्यक्ष के कमान संभालने के बाद वर्षों से सुस्त पड़ी महेशगंज पुलिस भरने लगी फर्राटे