कृषक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार के निर्देशन में हुआ मनोवैज्ञानिक परीक्षण
मवाना में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के पहलू की जानकारी प्राप्त करने के लिए राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार के निर्देशन में सुशील कुमार द्वारा मनोवैज्ञानिक परीक्षण का आयोजन किया गया l मनोवैज्ञानिक परीक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना रहा क्योंकि सभी विद्यार्थियों में व्यक्तिगत विभिन्नता पाई जाती है जिसका पता करके उन्हें उसी के अनुरूप शिक्षा प्रदान की जा सके जिससे विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य का पूरा लाभ मिल सकें l प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार के निर्देशानुसार गणित के अध्यापक एवं लेखक सुशील कुमार ने व्यक्तित्व परीक्षण के लिए आई ई आई इंट्रोवर्जन एक्स्ट्रोवर्जन इन्वेंटरी का प्रशासन कक्षा 10 के विद्यार्थियों पर किया इस परीक्षण में 60 प्रश्न थे जिनका उत्तर हां या ना में देना था l परीक्षण में प्राप्त अंकों के आधार पर विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्व के बारे में बताया गया कि कौन विद्यार्थी बहिर्मुखी है कौन अंतर्मुखी है अथवा कौन उभयमुखी की श्रेणी में आ रहा है l सुशील कुमार ने बताया कि परीक्षण के मूल्यांकन के आधार पर 60% विद्यार्थी बहिर्मुखी 25% विद्यार्थी उभयमुखी एवं 15% विद्यार्थियों अंतर्मुखी पाए गए फिर प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने कहा कि सुशील कुमार को मनोविज्ञान के क्षेत्र का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है इसलिए वह मनोवैज्ञानिक परीक्षण का सफल आयोजन करा सके l मै चाहूंगा कि विधार्थियों के हित में ओर भी मनोवैज्ञानिक परीक्षण का आयोजन किया जाए l अंत में प्रधानाचार्य ने कहा कि परीक्षण के परिणाम के आधार पर ही शिक्षक बच्चों के साथ शिक्षण विधि का चयन करेंगे ताकि उनको अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके l इस अवसर पर प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार सुशील कुमार विनोद कुमार आदि का सक्रिय योगदान रहा।
इसे भी पढ़ें गैर इरादतन हत्या के प्रयास की घटना में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार