कलयुगी बेटे, बहू के आतंक से वृद्ध महिला घर छोड़कर रिश्तेदारी में रहने की हुई मजबूर
बेटे और बहू के आतंक से परेशान होकर बीते एक साल पहले गांव छोड़कर चली गई वृद्ध महिला
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के बराई गांव की वृद्ध विधवा महिला विपत्ति देवी पत्नी स्वर्गीय मंगलदास अपने बड़े बेटे रमेश और बहू अनीता के आतंक से परेशान होकर बीते एक साल पहले गांव छोड़कर चरवा थाना क्षेत्र में अपने रिश्तेदारी में रहने लगी है आए दिन महिला से झगड़ा लड़ाई करते हैं गांव जाने पर उसके साथ बेटे-बहू मारपीट करते हैं जिससे महिला गांव जाना छोड़ चुकी है जहां 28 नवंबर को रिश्तेदारी चरवा पहुंचे उसके बड़े बेटे रमेश और बहु ने महिला को गाली गलौज कर बेरहमी से पीटा है मौके पर दूसरा बेटा विनोद भी था उसे भी पीटा गया है मामले की शिकायत पुलिस कार्यालय से लेकर थाने तक हुई है महिला के तीन बेटे रमेश विनोद कुमार मोनू है लेकिन दो बेटे बाहर रहते है बड़ा बेटा रमेश और उसकी पत्नी अनीता आए दिन महिला से लड़ाई झगड़ा मारपीट गाली गलौज करता है एक बार गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन कुमारी के जरिए डेढ़ महीने पहले पंचायत हो चुकी है जिसमें भी फैसला हुआ है कि महिला के जीते जी तीनों भाई कोई बंटवारा नहीं लेंगे मरने के बाद हिस्सा बाट लेंगे इसके बाद थाना के दो सिपाही 8 नवंबर 2024 को बराई गांव पहुंचकर पारिवारिक विवाद में पंचायत किए जिसमें भी यह निश्चित हुआ कि महिला के रहने के लिए एक कमरा बनाकर बड़ा बेटा रमेश और दूसरा बेटा विनोद मई 2025 तक देगा।
आपको बताते चलें पंचायत में पुलिस वालों ने दबाव डालकर कागज में लिखा पढ़ी करवा दिया की जो मां का हिस्सा है वह गलत है महिला के जीते जी उसके हिस्से के जमीन को जबरिया छीन कर बेटों को पुलिस दिलाने पर उतावली है महिला के सामने समस्या खड़ी है और जीवन की रोजी-रोटी और दवाई खर्च कैसे पूरा होगा आरोप है कि बड़े बेटे के साढ़ू और साली निवासी सैयद सरावा हत्या करने की धमकी दे रहे हैं 10 मोटरसाइकिल से यह लोग महिला और उसके दो छोटे बेटों की गलत नियत से घेराबंदी भी कर रहे हैं मामले की शिकायत पुलिस से हुई है।
इसे भी पढ़ें व्यापक स्तर पर चौपाल लगाकर मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन