संभल की घटना पर बोले शिवपाल यादव, कहा- भाजपा ने जानबूझकर कराया दंगा
प्रिंस रस्तोगी
मेरठः- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का शनिवार को काशी टोल प्लाजा पर सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्त्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि संभल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जानबूझकर दंगा कराया है। भाजपा प्रदेश में अमन चैन नहीं रहने देना चाहती, यह हिंदू-मुस्लिम करके लोगों को बांटना चाहती हैं। शिवपाल यादव ने ज्ञानवापी, संभल और अब अजमेर शरीफ दरगाह का मुद्दा कोर्ट में जाने पर कहा कि आजादी की लड़ाई के लिए हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी एक साथ आए थे। सबने मिलकर यह देश बनाया। भाजपा इन मुद्दों के जरिए देश को बांटने का प्रयास कर रही है। समाजवादी पार्टी भाजपा के खिलाफ संघर्ष करेगी, आंदोलन करेंगे और देश को बंटने नहीं देंगे। उपचुनाव में शासन और प्रशासन ने वोटों की लूट की है और बेईमानी की है।
इसे भी पढ़ें एमडीए के कर्मचारियों को 25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार