Home » ब्रेकिंग » एक दिन का नवजात, नाली के स्लैब पर पड़ा मिला

एक दिन का नवजात, नाली के स्लैब पर पड़ा मिला

माधवपुरम में मिला एक दिन का नवजात, नाली के स्लैब पर पड़ा था, पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया

मेरठः- ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के शिवशक्ति नगर में एक मकान के बाहर नाली के ऊपर पड़े स्लैब पर एक दिन का नवजात शिशु मिला है। स्थानीय लोगों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पुलिस को बुलाया। बच्चा लड़का था और उसकी नाल भी नहीं कटी थी। ऐसा लग रहा था कि जन्म के तुरंत बाद ही किसी ने मासूम को यहां नाली में फेंक दिया। वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर उसका चेक अप कराया।

जहां चिकित्सकों ने बताया कि नवजात सामान्य है और पूरी तरह स्वस्थ है। वहीं, पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से चेक कर रही है आखिर नवजात को यहां कौन फेंक गया।

इसे भी पढ़ें संभल की घटना पर बोले शिवपाल यादव, कहा- भाजपा ने जानबूझकर कराया दंगा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News