कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में फैशन शो का शानदार आयोजन किया गया।
संवादाता प्रिंस रस्तोगी
मवाना मेरठ : कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में फैशन शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान की सभी छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के परिधानों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन विजय राज काकरान सचिव पुखराज चौधरी प्रिंसिपल डॉ सुशीला सिंह वाइस प्रिंसिपल राजेश चौधरी निदेशक मनोज कुमार सैनी बीएड विभाग अध्यक्ष वाईपी सिंह व अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के सभी विभागों की छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक स्कूलों की छात्राओं ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में कृष्णा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की छात्राओं ने विशेष प्रकार के परिधानों जैसे वेस्ट मटेरियल से बनी ड्रेस, वेस्टर्न, इंडो वेस्टर्न तथा भारतीय संस्कृति को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डांसिंग,सिंगिंग, ग्रुप डांस आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ जिसका सभी अतिथियों व छात्र-छात्राओं ने जमकर लुफ्त उठाया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न स्कूलों से आई छात्राओं ने कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का भ्रमण किया। संस्थान में बनाए गए विभिन्न प्रकार के सेल्फी पॉइंट का सभी छात्राओं ने जमकर लुफ्त उठाया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के चेयरमैन विजय राज काकरान ने सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कृष्णा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस छात्रों को अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य बनाने के लिए सदैव तत्पर है। संस्थान भविष्य में भी छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें उच्च अधिकारियों से लाइब्रेरी को चालू करने की मांग की