Home » क्राइम » बाघराय प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के हत्थे चढ़े शातिर चोर

बाघराय प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के हत्थे चढ़े शातिर चोर

बाघराय प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के हत्थे चढ़े शातिर चोर

चोरी की घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी बाघराय पुलिस ने एमवी एक्ट में किया सीज

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के थाना बाघराय प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के हत्थे चढ़े शातिर चोर, चोरों के पास से 1010 रुपए की नकदी समेत चोरी के सामान एंड्रॉयड फोन मोबाइल चार्जर मय डाटा केबल, की हुई बरामदगी व चोरी की घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी बाघराय पुलिस ने एम वी एक्ट में किया सीज, क्षेत्र में लगातार ही रही चोरियों के लिहाज से बाघराय पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता।

बताते चलें कि बीते दिनों बाघराय थाना क्षेत्र के ग्रामसभा धारूपुर से वादिनी द्वारा घर में घुसकर मोबाइल, चार्जर, व अन्य सामान चोरी हो जाने की अज्ञात के खिलाफ दी गई थी तहरीर, जिस पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी पुलिस जिसके बाबत गुप्त सूचना के आधार पर चोरों को जेठवारा लालगोपालगंज लिंक मार्ग से किया गया गिरफ्तार।

पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ के क्रम में कबूल किया चोरी का कारनामा बाघराय इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में बाघराय पुलिस लगातार क्षेत्र में दिख रही सक्रिय, नशेबाजों, अपराधियों अवैध कारोबारियों,में दिख रहा बाघराय प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार की पुलिस का खौफ।

इसे भी पढ़ें विद्युत् उपभोक्ताओं के लिए लागू की एकमुश्त समाधान योजना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News