Home » सूचना » एटा को प्रदेश में द्वितीय स्थान मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ

एटा को प्रदेश में द्वितीय स्थान मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ

जनपद एटा को प्रदेश में द्वितीय स्थान मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ

मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय से सी0एम0 डैशबोर्ड के माध्यम से हुई समीक्षा में जनपद एटा ने मनरेगा योजना में विगत जुलाई माह से लगातार चार माह तक प्रदेश स्तर पर द्वितीय एवं मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।

शनिवार को मण्डलायुक्त कार्यालय अलीगढ़ में मा0 आयुक्त महोदया श्रीमती चैत्रा वी. द्वारा जिलाधिकारी एटा प्रेम रंजन सिंह को मूमेंटों एवं प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आयुक्त महोदया ने कहा कि प्रदेश स्तर पर लगातार चार माह तक द्वितीय स्थान एवं अलीगढ़ मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त होना एटा के लिए गौरव की बात है।, आशा है कि आगामी समय में भी मनरेगा योजना में जिला एटा बेहतर प्रदर्शन करेगा और रोजगार का प्रतिशत भी बढ़ेगा।

मण्डलायुक्त द्वारा सम्मानित होने के उपरान्त जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि यह रैंकिंग जनपद में कार्यरत मनरेगा योजनांतर्गत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम हैं। मुख्य विकास अधिकारी डा0 एके बाजपेयी, डीसी मनरेगा प्रभुदयाल द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, एपीओ इत्यादि के साथ नियमित रूप से समीक्षा करने के उपरान्त यह परिणाम हासिल हुआ है।

परिणामस्वरूप जुलाई माह में शासन से मनरेगा योजना में रोजगार की मांग के तहत आवंटित लक्ष्य 39921 के सापेक्ष 39927 व्यक्तियों को रोजगार दिया गया। इसी प्रकार अगस्त माह में आवंटित लक्ष्य 45897 के सापेक्ष 45906, सितम्बर माह में आवंटित लक्ष्य 49157 के सापेक्ष 49165 तथा अक्टूबर माह में आवंटित 52959 के सापेक्ष 52989 व्यक्तियों को रोजगार दिया गया है, यह जनपद के लिए सराहनीय है।

ब्यूरो विष्णु रावत

इसे भी पढ़ें पुलिस द्वारा किया गया जागरुक

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News