परीक्षितगढ़ छ:दिन पूर्व किसान से हुई लूट के दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार
मेरठ /परीक्षितगढ़
परीक्षितगढ़ एक सप्ताह पूर्व किसान से हुई लूट के दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वहीं मौके पर बरामदगी करने के दौरान दरोगा से पिस्टल छीनकर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने पैर में गोली मारकर घायल कर दिया है ग्राम गेसूपुर थाना किठौर निवासी किसान ब्रह्मपाल सिंह 9 दिसंबर को नगर के पंजाब नेशनल बैंक से 49000 हजार रुपए निकालकर साइकिल से अपने गांव जा रहा था तभी दयालपुर रजवाहे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उससे थैला छीन लिया था पुलिस ने सीसीटीवी कैमरो की फुटेज के आधार पर एक बदमाश विनीत को दिल्ली नजफगढ़ से बाइक व लूट की 24500 की नगदी के साथ गुरुवार को पकड़कर शुक्रवार को जेल भेज दिया था कोतवाल दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि दूसरा बदमाश जसबीर पुत्र तिलकराम ग्राम चिरचिटा थाना सिंहावली हाल निवासी ग्राम सैफपुर थाना हस्तिनापुर को भी शुक्रवार शाम पकड़ लिया तथा शुक्रवार देर रात घटनास्थल से 3 किलोमीटर आगे ग्राम शिवपुरी के जंगल में माल बरामदगी के लिए लेकर गए जहां बदमाश जसवीर ने मौका मिलते ही असीफाबाद चौकी इंचार्ज दरोगा रजनीकांत से उसका पिस्टल छीन लिया तथा भागते हुए जान से मारने की नीयत से फायर भी किया पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायर किए जो उसके बाएं पैर में गोली लग गई जिसे नगर के सीएचसी में भेजा गया जहां से उसे जिला अस्पताल मेरठ भेज दिया थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि बदमाश के पास से ₹8000 हजार रुपए की नगदी व एक थैला तथा पासबुक बरामद हुई है वही जसबीर पर मेरठ व बागपत के थानों में जगह-जगह एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है! इस मौके पर दरोगा हेमंत सिंह, दिनेश तेवतिया, अंबुजा राठी, पवन कुमार, आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें वेतन वृद्धि को लेकर मवाना शुगर वर्क के कर्मचारियों ने किया हंगामा