Home » कृषि » नहर में पानी आते ही दर्जनों किसानों की आलू की फसल हुई जलमग्न

धर्मस्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर ना बजाने की अपील

धर्मस्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर ना बजाने की अपील।

मवाना तहसील प्रभारी आरके विश्वकर्मा 

थाना प्रभारी मवाना ने नगर के मंदिर मस्जिद के धर्मगुरुओं की थाने में एक बैठक का आयोजन किया जिसमें धर्मगुरुओं से लाउडस्पीकर द्वारा मंदिर एवं मस्जिदों में अजान और आरती पूजा के समय ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए थाना प्रभारी ने हिंदू मुस्लिम धर्म गुरुओं की बैठक मे बताया कि धर्मस्थलो पर एक से ज्यादा लाउडस्पीकर ना लगाएं और आवाज सीमित रखे सभी धर्म गुरुओं से अपील की । बैठक के दौरान धर्मगुरुओ ने थाना प्रभारी को नगर मे प्रतिदिन लगने वाले जाम की समस्या से भी अवगत कराया धर्मगुरुओं में शहर काजी मौलाना नफीस के साथ लगभग सभी मस्जिदो के मौलाना मौजूद थे इसके अलावा मंदिरो से भी पुजारी मौजूद रहे सभी को बता दिया गया की लाउडस्पीकर की आवाज धीमी रखें अन्यथा पुलिस कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगी जिसमें सभी ने कोतवाल मवाना को भरोसा दिलाया।

फलावदा थाना मैं धर्मगुरुओं की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मंदिर मस्जिदों पर तेज ध्वनि ने बजाने का थाना प्रभारी ने संबोधित करते हुए तेज गति से साउंड नए बजने को कहा। सभी ने सहमति जताई।

बहसुमा थाने में थाना प्रभारी इंदु वर्मा की अध्यक्षता में धर्म गुरुओं के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया मंदिर मस्जिदों में तेज साउंड ने बजे जिससे ध्वनि प्रदूषण हो रहा है और कुछ अधिकारियों के आदेश का पालन भी करना है मवाना तहसील क्षेत्र के थानों में धर्मगुरुओं के साथ थाना प्रभारी ने मीटिंग ली सभी से आग्रह किया गया तेज गति में साउंड ने बजे क्षेत्र के सभी धर्म गुरुओं ने आग्रह को स्वीकार किया।

इसे भी पढ़ें रविवार को लगने वाली साप्ताहिक पैठ के कारण वी आई पी रोड हो जाता है ब्लाक

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

कांग्रेसी नेता पूर्व सांसद श्रीमती सत्या बहन और कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी को पुलिस ने किया नजरबंद

एटा में कांग्रेसी नेता पूर्व सांसद श्रीमती सत्या बहन और कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी को पुलिस ने किया