कृषक इण्टर कालिज में पुरातन छात्र सम्मेलन-02 का शानदार आयोजन हुआ
प्रिंस रस्तोगी
कृषक इण्टर कालिज में भव्य पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पुरातन छात्र जितेन्द्र कुमार धामा (उप निदेशक, बीज प्रमाणीकरण, उहार) एवं संचालन विनोद कुमार व संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम अध्यक्ष एवं आयोजक प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने वरिष्ठ पुरातन छात्रों की गौरवमयी उपस्थिति में मां सरस्वती का माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
तत्पश्चात विद्यालय को गौरवमयी इतिहास को पटल पर प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार एवं सहयोगी स्टाफ ने महान विभूतियों के रूप में उपस्थित समस्त पुरातन छात्र छात्राओं का मंच से परिचय कराते हुए प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर स्वागत किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ पुरातन छात्र जितेन्द्र धामा ने अपने विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर अपनी जीवन प्रगति को प्रतिबिम्बित करते हुए इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के भव्य आयोजन की प्रशंसा करते हुए प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार को बधाई दी एवं सामूहिक रूप से मिल-जुल कर संस्था हित में कार्य करने की बात कही।
आयोजक प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में समस्त पुरातन छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि इस पावन भूमी पर पुरातन छात्र छात्राओं के रूप में उपस्थित महान विभूतियों का संगम एक नया इतिहास लिखने जा रहा है। आप सभी की गौरवमयी उपस्थिति एवं अतुल्य सहयोग के लिए यह विद्यालय हमेशा आपका ऋणी होगा। आपके आने से समस्त विद्यालय परिवार में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है जो कि हमारे लिए प्रेरणादायक भी है। इन महान विभूतियों को सम्मानित कर मै स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रह रहा हूँ। आपका विद्यालय के प्रति प्रेम व समर्पण एक नई इबारत लिखेगा ऐसा मेरा विश्वास है।
विद्यालय के पुरातन छात्र कर्नल रणबीर सिंह मलिक, मानवेन्द्र वर्मा (पूर्व जिलाध्यक्ष, लोकदल), कृष्ण ग्रुप के चेयरमैन विजयराज काकरान, चौधरी अजीत सिंह (पूर्व प्रबन्ध समिति सदस्य), वरिष्ठ समाजसेवी डॉर विमल चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये व विद्यालय को हर सम्भव सहयोग करने की बात कही।
इस दौरान छात्र छात्राओं द्वार सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं शिक्षक चन्द्रपाल यादव के भावनात्मक गीत ने सबका मन मोह लिया। समस्त महान विभूतियों ने विद्यालय का भ्रमण कर अपनी यादें ताजा करते हुए विद्यालय के ऐतिहासिक विकास की सराहना की।
कार्यक्रम के मध्य पुरातन छात्रों के सहयोग से निर्मित शुद्ध पेयजल संयंत्र का उद्घाटन कर विद्यालय को समर्पित किया गया।
इस भव्य आयोजन में कृष्णा ग्रुप के चेयरमैन विजयराज काकनरान्, पुरातन छात्र राजू जैन, अजय चौधरी, वरूण तोमर, राजेन्द्र सिंह, सुखपाल सिंह, कृष्णकान्त शर्मा, अमित जैन, विनय शर्मा, जितेन्द्र है।
तोमर, कपिल कुमार, आलोक कुमार, गौरव राणा, मनवीर सिंह, हरदीप सिंह, राहुल भाटी, ऋषिपाल मलिक, सुशील कुमार, अशरफ पवन, बाबूराम धामा, के प्रवीण अंतल, प्रवीण कुमार, अनंगपाल मलिक, ज्ञानेन्द्र धामा, नीरज चन्द्रा आदि सैकडों पुरातन छात्र उपस्थित रहे। अन्त में राष्ट्रगान व सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इसे भी पढ़ें मवाना कस्बे के तहसील रोड पर बुलेट सवारों ने नवयुवक को मारी गोली