चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने वाले दोनों को भेजा जेल।
मवाना मेरठ संवादाता आरके विश्वकर्मा
मवाना थाना प्रभारी राजेश कंबोज के नेतृत्व में मेरठ रोड फलावदा चौकड़ी के समीप डॉक्टर धर्मपाल के अस्पताल के सामने चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान सुभाष चौक की तरफ से हस्तिनापुर रोड से एक लाल कलर तेज गति से आ रही गाड़ी चालक ने पुलिस वालों पर जान से मारने की नीयत से चढ़ाने का प्रयास किया तभी पुलिस वालों ने बचकर गाड़ी का पीछा किया वह मुश्किल अपनी जान बचाई जिससे थाना अध्यक्ष राजेश कंबोज, कांस्टेबल संदीप खरी को चोट आई।
पुलिस फोर्स द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गाड़ी को रोक कर चेकिंग की तथा चेकिंग से अभियुक्तो के कब्जे से परामत अवैध तमंचो धोखे के संबंध में थाना मवाना पर मुकदमा संख्या 478/2024 धारा 10 9/3/5,बी एन एस व3/25 आर्म एक्ट विष अमन त्यागी पुत्र अशोक त्यागी निवासी गणेशपुर थाना हस्तिनापुर आयु 30 वर्ष, नमन त्यागी पुत्र सुरेश त्यागी निवासी गणेशपुर थाना हस्तिनापुर मेरठ आयु 20 वर्ष पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
अमन त्यागी पुत्र अशोक त्यागी ग्राम गणेशपुर थाना हस्तिनापुर,
नमन त्यागी पुत्र सुरेश त्यागी निवासी गणेशपुर, दो आदत नाजायज पिस्तौल 32 बोर में मैगजीन में चार आदत जिंदा कारतूस दो मोबाइल फोन चित बंदी एक,
एक कार के0यू0वी 100 रजि न0up16bm 9029, नमन अमन का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
इसे भी पढ़ें शहर के व्यस्ततम मार्गों पर चलाया गया “अतिक्रमण मुक्त अभियान।”