मवाना कस्बे के तहसील रोड पर युवक पर फायरिंग करने वाले को लगी गोली
मवाना मेरठ संवादाता आरके विश्वकर्मा
रविवार रात कोफी की दुकान में घुसकर किये थे फायर, घायल युवक के लगी थी चार गोलियां। मवाना में रविवार रात कोफी दुकान में घुसकर फायरिंग करने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। आरोपी फायरिंग की घटना में वांछित था। पुलिस रात से ही इसकी तलाश कर रही थी।
पुलिस की आरोपी से मुठभेड़ हुई है। पैर में गोली लगने से घायल है।
दरअसल रविवार रात मवाना में कॉफी शॉप में घुसकर यश नाम के लड़के पर फायरिंग की गई थी। बुलेट पर सवार होकर आए तीन युवकों ने फायर किया। इसका मुख्य आरोपी मिकुल उर्फ हैप्पी पुत्र सुरेंद्र है। जिसकी पुलिस रात से तलाश कर रही थी।
आरोपी फरार था। सोमवार को पुलिस की आरोपी से मुठभेड़ हुई है। उसके पैर में गोली लगी है।
चैकिंग के दौरान नहीं रुके बुलेट सवार
पुलिस सोमवार को कुड़ी कमलापुर नहर पुल में चैकिंग कर रही थी। तभी वहां बुलेट से दो युवक जा रहे थे।
पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाइक सवार युवकों को रोकने का इशारा किया।
बाइक सवार तभी बोहदपुर गांव की तरफ भागे।
पुलिस ने जब बुलेट सवारों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।
पुलिस की तरफ से आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई। जिसमें बुलेट पर सवार एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई। व्यक्ति खेत में गिर गया।
दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम मिकुल उर्फ हैप्पी भाटी पुत्र सुरेंद्र सिंह बताया।
युवक सैफपुर करमचंद पुर हस्तिनापुर का रहने वाला है।
दूसरे युवक की पहचान अनमोल भाटी पुत्र सेठपाल निवासी सैफपुर बताया।
बदमाशों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल-32 बोर, एक जिन्दा व दो खोखा कारतूस, एवं एक बुलेट मोटर साईकिल रंग लाल बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई।
पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पूरे मामले में एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल आरोपी हैप्पी उसका साथी अनमोल दोनों रविवार रात फायरिंग करने वाले मामले में नामजद आरोपी हैं। दोनों को अरेस्ट किया गया है मामले की जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें इलाहाबाद निवासी परिजन ने फलावदा थाने पहुंचकर विवाहिता पुत्री को बंधन मुक्त कराने की मांग की