Home » मनोरंजन » कभी गरीबी में जिए अब विदेशी हीरोइन के साथ बनाते हैं सॉर्ट फिल्म कक्कू भैया

कभी गरीबी में जिए अब विदेशी हीरोइन के साथ बनाते हैं सॉर्ट फिल्म कक्कू भैया

मध्य प्रदेश छतरपुर: एक गांव का लड़का गरीबी की जंजीरे तोड़ आज अपनी कला की दम पर देश विदेश में खूब नाम कमा रहा है।

हम बात कर रहे हैं कक्कू भैया की जो सोशल मीडिया पर बुंदेली में कॉमेडी वीडियो बनाते हैं और लोगो का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। कक्कू भैया यूट्यूब पर वीडियो बना कर सदा सदा के लिए लोगो के दिलो में राज कर अमर होना चाहते थे बस इसी आस में यूट्यूब पर वीडियो बनाए और उन्हें खूब मजा आने लगा शुरुआत में कई परेशानी आई लेकिन वह परेशानी उन्हें रोक नही पाई और खूब मेहनत कर आगे बड़े और कुछ पैसा भी कमाने लगे जब पैसा आने लगा तो और मन लगने लगा और उसका ही नतीजा है कि आज लाखो लोगो के दिलो पर राज कर रहे हैं।

यूट्यूब और फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाखो की संख्या में इनके चाहने वाले है और इन्हें पसंद कर रहे हैं।

बुंदेलखंड में बुंदेली भाषा का बनना चाहिए टीवी चैनल

टीवी चैनल को लेकर जब हमने उनसे बात की तो कक्कू भैया का कहना है की अलग अलग क्षेत्र में उनके क्षेत्रीय भाषा के टीवी चैनल हैं।

हमारे यहां भी बुंदेली भाषा के लिए कम से कम एक न्यूज चैनल और एक मनोरंजन टीवी पर होना चाहिए इससे लोगो को टीवी पर बुंदेली भाषा के तमाम कार्यक्रम देखने को मिलेंगे और बुंदेलखंड के तमाम कलाकारों को भी काम मिलेगा और अन्य लोगों को भी बुंदेली भाषा से जुड़ने का मौका मिलेगा।

बुंदेलखंड की फिल्में सिनेमा घरों में लगनी चाहिए

बुंदेलखंड की फिल्में सिनेमा घरों तक पहुंच जाए तो बुंदेली भाषा का भी प्रचार प्रसार होगा और लोगो को बुंदेली जैसी सरल सहज भाषा की फिल्मे बड़े परदे पर दिखाई देगी और वह बेहतर अनुभव प्राप्त कर पाएंगे इसके लिए जरूरी है कि जो डिस्टुब्यूटर हैं वह आगे आए और बुंदेली भाषा में बनी अच्छी फिल्में सिनेमा घरों तक पहुंचाए और जो फिल्म प्रड्यूसर बुंदेली भाषा में फिल्म बनाने के ईक्षुक है उन्हे भी आगे आना चाहिए।

रिपोर्टर नरेंद्र कुमार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News