Home » लाइफस्टाइल » एस०वी०एस० इंटरनेशनल स्कूल में फैन्सी ड्रेस का आयोजन

एस०वी०एस० इंटरनेशनल स्कूल में फैन्सी ड्रेस का आयोजन

एस०वी०एस० इंटरनेशनल स्कूल में फैन्सी ड्रेस का आयोजन

मवाना मेरठ संवादाता 

विद्यालय में फैन्सी ड्रेस शो का आयोजन किया गया। इसमे कक्षा प्री नर्सरी से यू०के०जी के सभी छात्र/छात्राओ ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

एस०वी०एस० ग्रुप के चैयरमेन विजेन्द्र चौधरी जी, सचिव विक्रांत देशवाल एवं कॉलेज के डायरेक्टर मोहित त्यागी एडमिशन इंचार्ज शमनोज चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

आज के कार्यक्रम मे सभी बच्चो ने विभिन्न सब्जियो, फलों, जानवरो, फूल व व्यवसायिक पात्रो जैसे डॉक्टर, वकील, फौजी, सिपाही व रानी लक्ष्मी बाई, सुभाष चंद बोस, भगत सिंह आदि के रूप में तैयार होकर मंच पर आए व अपने पात्र या वस्तु का संक्षिप्त परिचय देते हुए दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावको को अपने प्रदर्शन से अचंभित व मंत्रमुग्ध का दिया।

नन्हे मुन्ने बच्चो ने मनोरंजक वेशभूषा व मेकअप से अपने प्रदर्शन को और आकर्षक बना दिया। बन्दर, भालू, कंगारू, खरगोश, गाजर, पतंग आदि भी मंच पर दिखे। कार्यक्रम के अंत में अभिभावको ने अपने विचार रखते हुए बडे हर्ष से कहा कि जो बच्चे घर मे कुछ नही बोलते थे आज उन्हे मंच पर अंग्रेजी मे अपने पात्र का परिचय बोलते हुए बहुत खुशी हो रही है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विकास जयरथ ने सभी नन्हे मुन्ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएँ दी। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों में इस प्रकार के कार्यक्रम से आत्मविश्वास व साहस बढ़ता है। उन्होने सभी अभिभावको का आभार व्यक्त किया व बच्चो को मोबाइल सं दूर रखने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन कक्षा एक से अगदस सैफी व ओजस्वी भाटी कक्षा दो से शिवन्या व सर्मधी कक्षा तीन से आरोही व मिस्ठी कक्षा चार से सिया व मनल कक्षा छः से सिमरन व अनन्या ने किया व इसे सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका नेहा, विनती, पुनम, पिंकी, रेखा, कीर्ति, पूजा व शीतल का योगदान रहा।

इसे भी पढ़ें कस्तूरबा गर्ल्स स्कूल में मासिक धर्म जागरूकता अभियान चलाया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

हरे पेड़ों की कटाई जोरों पर

हरे पेड़ों की कटाई जोरों पर संवाददाता /उमेश चंद्र साहू उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर के अंतर्गत लखनऊ मार्ग