Home » शिक्षा » शीला प्रिया पाल सरस्वती शिशु वाटिका में गणित, विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

शीला प्रिया पाल सरस्वती शिशु वाटिका में गणित, विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

शीला प्रिया पाल सरस्वती शिशु वाटिका में गणित, विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

मवाना मेरठ संवादाता

हरिहर विहार कॉलोनी मवाना स्थित शीला प्रियापाल सरस्वती शिशु वाटिका में मैथ्स एंड साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्लन एवं पुष्पार्चन के द्वारा किया गया। 25 दिसंबर तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर तुलसी पूजन कार्यक्रम भी किया गया मुख्य अतिथि श्रीमान अखिल कौशिक जी नगर पालिका अध्यक्ष मवाना ने रिबन काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमान कर्नल प्रमोद पाल जी एवं उनके धर्मपत्नी प्रतिभा पाल जी,श्रीमान गोविंद गुप्ता जी,पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर श्रीमान प्रवीण कुमार जी, बाल भारती स्कूल के अध्यापक गण,श्री प्रेम नारायण शर्मा,धीरू यादव, शेखर आज़ाद,आर्य कन्या स्कूल की प्राचार्य आशा भारती,सहित मवाना नगर के लगभग 800 अभिभावकों ने भाग लिया। Science and maths exhibition में कक्षा nursery, LKG, UKG, first and second class के सरस्वती शिशु वाटिका (प्ले ग्रुप) द्वारा विभिन्न मॉडल प्रदर्शित किए गए जिनमें बहन दीपिका ने सेव अर्थ क्लास यूकेजी का मॉडल बनाकर में पृथ्वी बचाओ का संदेश दिया बहन आराध्या कक्षा द्वितीय है motor cycle का मॉडल बनाकर जल चक्र की जानकारी दी ।भैया अनमोल कक्षा प्रथम ने different types of houses का मॉडल बनाकर विभिन्न प्रकार के घरों की जानकारी दी, बहन परी कक्षा यूकेजी ने lungs का मॉडल बनाकर हमारे शरीर में लंग्स के कार्यों पर प्रकाश डाला। छात्रों ने अनेक model parts of plant, traffic light, solar power irrigation system, day and night, land form, solar system, water purifier , well model ,sheed germination, use of water साइंस के विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाएं नन्हे मुन्ने बच्चों ने maths के मॉडल भी बनाएं जैसे की table wheel ,shapes ascending descending, edition wheel, time set, months name, calendar आदि मैथ्स के मॉडल बनाएं विद्यालय की प्रबंध समिति के सभी अधिकारी गण डॉ शक्ति साहनी, अमित रस्तोगी, मुकेश बंसल एवं विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान अमित कुमार रस्तोगी जी अध्यक्ष श्री राम मलिक जी प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार वर्मा, कार्यालय प्रमुख हरिओम,शिशु वाटिका प्रमुख श्रीमती रीना रस्तोगी जी ने नन्हे मुन्ने छात्रों की प्रशंसा की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी अभिभावकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं समस्त स्टाफ को धन्यवाद किया।

इसे भी पढ़ें बायोमेट्रिक के द्वारा जमा निकासी कराने वाली कंपनियों ने किया फ्रॉड मुकदमा हुआ दर्ज

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

वीर बाल दिवस बडी धूमधाम से मनाया

डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बहसूमा में वीर बाल दिवस बडी धूमधाम से मनाया बहसूमा संवाददाता बहसूमा। डीपीएम पब्लिक स्कूल