Home » सूचना » सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजयी हुए मेधावी छात्र छात्रों सम्मान समारोह सम्मानित किया गया

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजयी हुए मेधावी छात्र छात्रों सम्मान समारोह सम्मानित किया गया

फलावदा क्षेत्र के गांव नैडू में आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजयी हुए मेधावी छात्र छात्रों सम्मान समारोह सम्मानित किया गया।

फलावदा मेरठ संवादाता प्रिंस रस्तोगी 

आदर्श कन्या इंटर कॉलेज नैडू में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष फलावदा अशोक कुमार सैनी, फलावदा थाना अध्यक्ष दिनेश पाल सिंह, एसआई तनुजा चौधरी, उपासना, ग्राम प्रधान मनोज कुमार, केनरा बैंक प्रबंधक राजीव , मास्टर प्रीतम विद्यालय प्रबंधक भारत वीर ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । उसके उपरांत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पाली हस्तिनापुर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के विजेताओं सार्थक शर्मा व रिया मुंडेल को साइकिल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। संचालक गौरव कुमार ने माला व पटके पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। फलावदा नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार सैनी ने विजेताओं के हौंसले की तारीफ की एवं बताया कि एक विद्यार्थी के जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व होता है। थाना अध्यक्ष दिनेश पाल सिंह ने साइबर क्राइम तथा बच्चों को भय मुक्त होकर अच्छी पढ़ाई कर जीवन में कामयाब होने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन मोनिका ने किया। विद्यालय में प्रधानाचार्य पवित्र, काजल, अभी शर्मा एवं समस्त अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें नई शिक्षा नीति पर कार्यक्रम आयोजित किया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News