Home » ताजा खबरें » थाना प्रांगण में मना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन

थाना प्रांगण में मना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन

एसएसपी के आदेश पर तहसील क्षेत्र के सभी थाना प्रांगण में मना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन।

मवाना मेरठ संवादाता आरके विश्वकर्मा।

मवाना तहसील क्षेत्र के थाना मुख्यालय पर पुलिस क्षेत्र अधिकारी अभिषेक पटेल, थाना प्रभारी राजेश कंबोज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती के उपलक्ष में चित्र पर मालिया अर्पण एवं पुष्प अर्पित कर जन्म दिवस मनाया।

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर थाना प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें थाना प्रभारी इन्दू वर्मा ने एसएसपी विपिन तांडा के निर्देश पर जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कार्यकाल में गरीब, मजदूर, निर्धन और देश को आगे बढ़ने का काम किया है। ऐसे महान व्यक्ति को याद करना चाहिए और उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर थाने के उप निरीक्षक एवं कांस्टेबल को कहा कि आप भी देश के नागरिक हो देश की सेवा करते हुए गरीब, मजलूम, असहाय लोगों की सेवा करते हुए उनकी समस्या का निर्धारण किया जाये। सभी उपनिरीक्षकों एवं कांस्टेबलों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि कर जन्म जयंती मनाई गई। इस मौके पर मुख्य रूप से उपनिरीक्षक नागरिक उदयपाल सिंह, उपनिरीक्षक विकास कौशिक, उप निरीक्षक मनीष कुमार गौतम, उप निरीक्षक प्रेम गौतम, आकाश मीणा, राकेश कुमार,अभिषेक कुमार, रेखा रानी, नितिन कुमार, यशपाल सिंह गौतम, संदीप कुमार, दीक्षा, सोनू चौधरी, राम प्रवेश, चौकी ईचार्ज अमित कुमार मिश्रा, मुकेश कुमार शर्मा, लोकेश कुमार, पप्पू सिंह, अमित कुमार सोलंकी आदि लोग शामिल थे।

इसे भी पढ़ें प्रधानमंत्री आवास का अधिकारी बताकर ग्रामीण से 27 हजार रूपये ठगे

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS