Home » शिक्षा » डीपीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन

डीपीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन

डीपीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन

बहसूमा मेरठ संवादाता

डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा में यूनिट थर्ड परीक्षा के बाद आज कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके तहत अभिभावकगणों ने विद्यालय में आकर अपने बच्चों के शैक्षिक, बौद्धिक तथा मानसिक विकास के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिस प्रकार हीरे को लगातार घिसने से उसमें और चमक आती है ठीक उसी प्रकार लगातार मेहनत करने से सफलता आपके कदम चूमती है।

यह बात आज विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने अभिभावकों व बच्चों को संबोधित करते हुए कहीं। सचिव ने अभिभावकों से कहा कि अभिभावक-शिक्षक बैठक बच्चों की शिक्षा में बदलाव लाने का एक तरीका है। क्योंकि यह बच्चे में नए सकारात्मक बदलाव और नए दृष्टिकोण लाने में सक्षम बनाता है। ताकि उनकी प्राथमिकता पर ध्यान केंद्रित किया जा सके। विद्यालय प्रधानाचार्य जिया जैदी ने अभिभावकों को आश्वत किया कि हम बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए प्रबुद्ध हैं। इसके लिए सभी अध्यापक हर संभव प्रयास करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। इस अवसर पर विद्यालय कॉर्डिनेटर अनुज त्यागी, तनवीर अहमद, मुकुल त्यागी, शिवम तिवारी, विशाल, मंजू तोमर, गुलाब सिंह, अमरदीप, आयशा, चिंकी, स्वप्ना नेहरा आदि अध्यापकों का सहयोग रहा।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News