Home » क्राइम » बाबा साहब पर की गई टिप्पणी के विरोध में किया प्रदर्शन

बाबा साहब पर की गई टिप्पणी के विरोध में किया प्रदर्शन

सपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब पर की गई टिप्पणी के विरोध में किया प्रदर्शन

मवाना (मेरठ)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मवाना तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया। सपा के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी और राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में धरना दिया और राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।

सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी न केवल खेदजनक है, बल्कि समाज को विभाजित करने की साजिश है। उन्होंने गृहमंत्री से तत्काल माफी मांगने और अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की। साथ ही, राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि गृहमंत्री को बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन में अन्य स्थानीय मुद्दे भी उठाए गए, जिनमें मवाना नगर की टूटी सड़कों की मरम्मत, साप्ताहिक बाजार के कारण होने वाले जाम से निजात दिलाने, बेरोजगारी दूर करने और नगर के तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराकर उनका सौंदर्यकरण करने की मांग शामिल थी।

धरना प्रदर्शन में सपा के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी, प्रभुदयाल वाल्मीकि, सचिन गुर्जर, मोनू पंवार, निरंजन सिंह, फैय्याज सैफी, जॉनी जाटव, सुरेश चंद, खिलाड़ी सिंह, इंद्रजीत, उदयवीर सिंह चौधरी समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने एक सुर में गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए बाबा साहब के प्रति अपने सम्मान और समर्थन को दोहराया।

एसडीएम ने ज्ञापन को आगे प्रेषित करने का आश्वासन दिया।

इसे भी पढ़ें 👇 👇

छात्र-छात्राओं की वीडियो वायरल करने पर हंगामा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News