ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज में विदाई समारोह का आयोजन
परीक्षितगढ़, मेरठ: परीक्षितगढ़ क्षेत्र के ग्राम सिखेड़ा स्थित ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं द्वारा एक भावुक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जूनियर छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर सहपाठियों को भीगी पलकों से विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह समारोह विद्यालय में सीनियर छात्रों की अंतिम उपस्थिति के साथ एक यादगार अवसर बन गया।
विद्यालय के संचालक सत्यपाल सिंह ने इस मौके पर कहा कि सीनियर छात्र-छात्राएं अब इस कॉलेज से जा रहे हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा हमारे बीच रहेंगी। उनका कड़ा परिश्रम और समर्पण हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा, और वे जहां भी जाएंगे, अपने स्कूल का नाम रोशन करेंगे।
उप प्रधानाचार्य अमित कुमार ने भी समारोह में भाग लिया और एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें उन्होंने केक काटकर सभी छात्र-छात्राओं को खिलाया। इस दौरान उन्होंने सभी को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि जीवन के इस नए अध्याय में वे हमेशा सफलता की ऊंचाइयों को छुएं।
विदाई समारोह में दीपांशी, शगुन, अनुवेदी, शालू, खुशी, कंचन, रिया, तनु, छवि, अंशिका, रीना, मीनाक्षी, रितिका, मानसी, अनुष्का, साक्षी सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम विद्यालय में एक नई शुरुआत का प्रतीक था, जहां सीनियर छात्र अपनी यात्रा समाप्त कर नए रास्तों पर चलने को तैयार थे।
संवाददाता प्रिंस रस्तोगी
इसे भी पढ़ें 👇 👇
सर्दी का कहर: कोहरे और ठंड से जनजीवन प्रभावित