Home » खेल » परीक्षितगढ़ गुडनैस पब्लिक स्कूल में क्रिकेट अकेडमी का उदघाटन

परीक्षितगढ़ गुडनैस पब्लिक स्कूल में क्रिकेट अकेडमी का उदघाटन

परीक्षितगढ़ गुडनैस पब्लिक स्कूल में क्रिकेट अकेडमी का उदघाटन

 मेरठ : परीक्षितगढ़ क्षेत्र के ग्राम इकला रसूलपुर के गुडनैस पब्लिक स्कूल में क्रिकेट अकेडमी का उदघाटन किया गया I आईसीए ग्राउंड में गुडनैस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य उमर फारुख, क्रिकेट कोच कुर्बान त्यागी, वसीम अकरम, आईसीए के चेयरमैन मुनाफ, शाकिर मतलूब व पीटीआई मुहम्मद अजाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर अकेडमी का उदघाटन किया I

उदघाटन के बाद पहला मैच कैप्टेन अरहम और कैप्टेन उवेस की टीम के बीच खेला गया जिसमे अरहम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया I उवेस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 153 रन का लक्ष्य दिया I लक्ष्य का पीछा करते हुए अरहम की टीम 17.2 ओवर में 152 रन पर सिमट गयी और इस रोमांचक मुकाबले में उवेस की टीम 1 रन से विजय रही।

अबुदुर्रहमान 3.2 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिये और मैन ऑफ़ दा मैच रहे दोनों टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा मैच के अन्त में स्कूल चेयरमैन फ़खरे आलम व प्रधानाचार्य उमर फारुख ने विजयी टीम और मैन ऑफ़ दा मैच को शील्ड देकर सम्मानित किया इस अवसर पर तारिक हुसैन, अब्दुससमद, अमित कुमार, सतीश हुजैफा, ख़तीब, सनव्वर, समर खान,शानुल व अब्दुल्ला आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

इसे भी पढ़ें जनता की शिकायतों का निस्तारण करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News