Home » ताजा खबरें » धनतुलसी पक्के पुल की मुहिम को मिला जन प्रतिनिधियों का समर्थन

धनतुलसी पक्के पुल की मुहिम को मिला जन प्रतिनिधियों का समर्थन

भदोही के कोनिया में पक्के पुल की मांग को लेकर 30 जून को धनतुलसी में प्रस्तावित सांकेतिक प्रदर्शन की रुपरेखा बनाने के लिए तुलसीकला शिवमंदिर पर शाम 4 बजे क्षेत्र के प्रधान,बीडीसी सहित ग्रामीण लोग जुटे।बैठक में 30 जून की रणनीति तैयार किया गया। सभी प्रधान और आम जनता ने खुले दिल से पक्के पुल की मांग को अपना समर्थन दिया।

बैठक में एकमत से कोनिया मांगे पक्का पुल की मांग रखी गई।पुल नहीं तो कोनिया वोट बहिष्कार का फैसला 30 जून को धनतुलसी में लिया जाएगा। केवल चुनावी वादों तक कोनिया में पक्के पुल की बात को लेकर के जनता मे खासा रोष दिखा,जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है। हर बार चुनाव के समय में कोनिया में पक्के पुल निर्माण की बात प्राय सभी दल करते आएं हैं लेकीन चुनाव बाद पूल का मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है।

बता दें कि कोनिया में पक्के पुल की मांग को लेकर 50 साल से अधिक समय से लोग मांग करते आ रहे हैं। लेकीन अब कोनिया के लोग बड़े आंदोलन की तैयारी में जुटे हुए हैं। आज की बैठक में कोनिया के सभी गांव के प्रधान सहित बड़ी संख्या में सम्भ्रांतजनों ने अपनी बात रखी। युवाओ में इस बैठक को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।

रिपोर्टर जितेंद्र पाण्डेय

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।