अब तक 05 मवेशी हुए करेंट के शिकार..
जशपुर: जशपुर नेशनल हाईवे 43 लोदाम में लगाये गए बिजली खम्भो में करेंट है क्योंकि इन खम्भो से टकराने के चलते कई मवेशियों की अबतक जान चली गई है।राहत की बात यह है कि अभी तक इन बिजली खम्भो में आये करेंट के चलते किसी इंसान की जान नहीं गयी है लेकिन यहां मवेशियों की लगातार मौते हो रही है ।एक सप्ताह के भीतर एक बकरी सहित 5 मवेशियों की मौत हो चुकी है।
ग्राम लोदाम नेशनल हाईवे किनारे जितने भी लोहे के बिजली खंभे खड़े हैं सभी में करंट का प्रवाह हो रहा है। खम्भो में करेंट आने की खबर ने ग्रामवासियों की नींद उड़ा दी है और ग्रामीण दहशत में हैं ।आए दिन जानवर इसके शिकार हो रहे हैं बीते चार दिन पहले की मामला है रामेश्वर प्रसाद साहू के घर के पास सुबह-सुबह बैल घर से निकलते ही बिजली खंभे के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई ।दूसरी घटना दो दिन पूर्व की है।
शिवधनी किराना स्टोर के सामने भी करंट की चपेट में आने से गाय की मौत हो गई और आज सुबह की लोदाम के टांगरटोली में सरपंच घर के बगल में गाय बिजली खंभे करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। कुछ दिन पहले भी लोदाम के कुल्डा बस्ती में एक बकरी की बिजली खंभे से करेंट की चपेट में मौत हो गई ग्रामवासी दहशत में है। कई बार ग्राम वासियों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग को की है लेकिन शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई हल नहीं निकाला है घटना होने के बाद बिजली मिस्त्री आते हैं और बोलते हैं लोड ज्यादा हो गया है ऊपर अधिकारियों को हम लोग इसकी सूचना दिए हैं बोलकर टालमटोल कर देते हैं।
लोदाम में नेशनल हाईवे के किनारे जितने भी लोहे के बिजली खंबा गड़े हुए हैं सभी को शिवालिया कंपनी द्वारा लगाया गया है।
रिपोर्टर- नित्यानंद यादव