Home » शिक्षा » डीपीएम पब्लिक स्कूल में विश्व हिंदी दिवस पर कार्यशाला

डीपीएम पब्लिक स्कूल में विश्व हिंदी दिवस पर कार्यशाला

डीपीएम पब्लिक स्कूल में विश्व हिंदी दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

फोटो परिचय:-कार्यशाला में बोलते हुए सचिव जगदीश त्यागी

डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि विश्व हिंदी दिवस हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिन हिंदी भाषा को अहमियत और उसके वैश्विक प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित है। 10 जनवरी 2006 को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस दिन को पहली बार विश्व हिंदी दिवस के रूप में घोषित किया था। इसका उद्देश्य हिंदी को वैश्विक स्तर पर एक सम्मानजनक स्थान दिलाना है। प्रधानाचार्य जिया जैदी ने कहा कि हिंदी भारत के साथ ही विदेश में बसे भारतीयों के दिलों को आपस में जोड़ती है और उन्हें एकजुट करती है। ऐसे में इस दिन की अहमियत और भी बढ़ जाती है। वरिष्ठ हिंदी अध्यापक गुलाब सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये उन्होंने कहा कि विश्व हिंदी दिवस और हिंदी दिवस में अंतर है। भारत में हिंदी दिवस 14 सितंबर को होता है। वहीं हर साल विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को मनाया जाता है। दोनों दिनों का मकसद हिंदी को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापकगण और सभी सीनियर छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

संवादाता मेरठ बहसूमा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News