बारिश की वजह से पड़ा घना कोहरा शाम को गाड़ियां रेंगते हुए नजर आई
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले में आज बारिश की वजह से ठंड अचानक तेजी के साथ बढ़ गई है जहां लोगों ने दो दिन धूप का आनंद लिए वहीं आज रविवार को बारिश होने की वजह से अचानक मौसम ने करवट ली और गलन बढ़ गई जिसकी वजह से लोग शाम को समय से अपने घर पहुंचकर ठंड का आनंद लिए बारिश होते ही तुरंत बाद ठंड बढ़ने की वजह से कुछ लोग अपने घर में ही अलाव जलाकर उसी के पास दिनभर बैठे रहे।
आपको बताते चलें शाम 6:00 बजे से इतनी तेजी के साथ कोहरा पड़ गया कि गाड़ियों की स्पीड स्लो हो गई गाड़ियां रेंगते हुए नजर आ रही थी क्योंकि कोहरा इतना अधिक पड़ गया था की 10 फीट की दूरी देखना मुश्किल हो गया था ऐसे में रोड पर गाड़ी चलाना ड्राइवर के लिए काफी मुश्किल दिख रहा था गाड़ियों की लंबी कतार धीरे-धीरे रेंगते हुए गाड़ियां आगे बढ़ रही थी।
कल पूर्णिमा है और 14 तारीख को मकर संक्रांति है ऐसे में अगर ठंड इसी तरह पड़ती रही और धूप ना निकली तो कहीं ना कहीं लोग कुंभ मेले का आनंद नहीं ले पाएंगे क्योंकि इस ठंड में लोगों को अपने आप को बचाना मुश्किल है ऐसे में लोग ठंड में मेले का लुफ्त नहीं ले पाएंगे ठंड के साथ हवा भी चल रही है जो इस मौसम में काफी खतरनाक साबित हो रही है जिसकी वजह से लोग बीमार हो रहे हैं ठंड लगने की वजह से लोग अपने आप को सुरक्षित रखते हुए अपने घरों से बाहर ना निकले अगर जरूरी कार्य न हो तो अपने घर पर ही रहे सेफ रहे सुरक्षित रहें।
इसे भी पढ़ें चौकी इंचार्ज की हुई शानदार अंदाज में विदाई