Home » कृषि » भारतीय किसान यूनियन के द्वारा मवाना तहसील

भारतीय किसान यूनियन के द्वारा मवाना तहसील

भारतीय किसान यूनियन के द्वारा मवाना तहसील मुख्यालय पर 34 सूत्री ज्ञापन तहसीलदार मवाना प्रतीक्षा सिंह को दिया।

कृषि नीति की प्रति फुंकी ।

भाकियू ने तीन घंटे किया तहसील में धरना प्रदर्शन उप जिलाधिकारी प्रतीक्षा सिंह , क्षेत्राधिकारी पुलिस अभिषेक पटेल को ज्ञापन सौंपा दस दिन में समाधान की मांग*

भाकियू ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर तहसील धरना प्रदर्शन के क्रम मे मवाना तहसील में नरेश मवाना एवं तहसील अध्यक्ष मवाना सत्येंद्र तालियान के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने सुबह दस बजे धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया ओर नारेबाजी करके स्थानीय समस्याओं पर मन्दनपाल यादव की अध्यक्षता में पंचायत शुरू कर चर्चा शुरु कर दी संचालन हर्ष चहल ने किया और ब्लॉक विकास अधिकारी किला , मवाना, हस्तिनापुर को अपने बीच में बैठाकर उन्हें समस्या बतानी शुरू कर दी ओर इस दौरान किसानों ने पटवारी , कानूनगो के भ्रष्टाचार करने की शिकायत करी इसी बीच किसानों के बीच भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी पहुंच गए और उन्होंने भी तहसील में भ्रष्टाचार व्याप्त होना और दस दिन में दस ग्रामों के आवारा न पकड़े जाने पर दस दिन बाद किसान सभी आवारा पशुओ को ब्लॉक कार्यालय में भर दिए जाएंगे और हस्तिनापुर सैफपुर फिरोजपुर वाले रस्ते पर अवैध *तरीके से बनाई जा रही दुकान 15 तारीख तक ध्वस्त नहीं हुई तो किसान प्रयागराज जाने से पहले स्टेशन पर आंदोलन करेंगे* इसी दौरान उप जिलाधिकारी ओर पुलिस उपाधिक्षक अभिषेक पटेल भी पहुंच गए जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सभी किसानों से अपनी समस्याओं को नोट कराने का आव्हान किया और जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि समस्याओं का दस दिन में समाधान न होने की स्थिति में किसान प्रयागराज महाकुंभ में जाने तक समस्या समाधान न हुआ तो स्टेशन पर ही आंदोलन करेंगे ओर पटवारी कानूनगो का भ्रष्टाचार कम करने की मांग की ओर भ्रष्टाचार कम न होने पर अपने स्तर से भ्रष्टाचार पकड़ने का आव्हान किया। नरेश मवाना ने सभी से एकजुट रहने एक आव्हान किया। हर्ष चहल ने सभी युवाओं को संगठन की विचारधारा से जोड़ने का आव्हान किया अनूप यादव ने सभी किसानों की समस्याओं के समाधान की लड़ाई लड़ने का आव्हान किया *ओर शाम 6 बजे राष्ट्रीय कृषि नीति रूपरेखा की प्रति जलाकर उसके प्रति अपना विरोध दर्ज कराया* । इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, हर्ष चहल, जज सिंह, मदनपाल, अनूप यादव, मोहित, धर्मेंद्र, प्रिंस चौधरी, सत्येंद्र , टीटू, मनोज , सुनील, पुष्पेंद्र, हरपाल, बंटी प्रधान आदि मौजूद रहे

संवादाता मेरठ मवाना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News