ग्यारह हजार बोल्टेज की करेंट से झुलसा युवक
- झुलसे युवक का डाक्टरों ने काटा हाथ युवक की पत्नी ने एसएसओ के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा।
उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के नगर पंचायत दारानगर के वार्ड नंबर 8 सुभाष चंद्र बोस नगर की निवासिनी पूजा देवी पत्नी होरी लाल का पति 12 जनवरी 2025 को समय लगभग 4 बजे जेई और एसडीओ की निगरानी में पावर हाउस से शट-डाउन लेकर परास फीडर में ट्रांसफार्मर में तार जोड़ रहा था तभी पावर हाउस कमालपुर में उस वक्त तैनात एसएसओ ऋषिकेश यादव पुत्र सूबे लाल यादव निवासी गांव अंबाई बुजुर्ग थाना कड़ा धाम कौशांबी ने बिना शटडाउन वापस हुए ही लाइट चालू कर दिया जिसे पीडिता का पति 11000 वोल्टेज लाइट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया और मरणासंन की स्थिति में मौके पर मौजूद जेई ग्रामीणों की मदद से पीडिता के पति को सिराथू स्थित आदर्श हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
आपको बताते चलें घंटों इलाज के बाद भी हालात में कुछ सुधार न होने पर डॉक्टरों ने नारायण स्वरूप हॉस्पिटल प्रयागराज रेफर कर दिया जिसके बाद पीड़िता पति को लेकर नारायण स्वरूप हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया जहां पर दिनांक 16 जनवरी 2025 को पीडिता के पति का एक हाथ काट दिया गया इसके बाद भी डॉक्टरों ने बताया कि अभी भी कुछ कहा नहीं जा सकता कि कितने दिन की में पूरी तरह से आराम होगा या नहीं होगा । पीड़िता अत्यंत गरीब है और पीड़िता के छोटी-छोटी दो लड़कियां है घर की पूरी जिम्मेदारी पीड़िता के पति के ऊपर थी हाथ कट जाने से अब दोबारा कभी भी बिजली विभाग के पोलों पर चढ़ने व अन्य कोई दूसरा काम करने लायक पीड़िता का पति नहीं रह गया पीड़िता ने उपरोक्त एसएसओ ऋषिकेश यादव के विरुद्ध कड़ा धाम थाना में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
इसे भी पढ़ें मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री द्वारा फैमिली डॉक्टर को बेस्ट पुरस्कार से किया सम्मानित