राजा भइया की प्रेरणा से पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंडा का सराहनीय कार्य, महाकुंभ में पर्यावरण संरक्षण के लिए वितरण किया 2100 स्टील थालियाँ
कुंडा प्रतापगढ़। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया के प्रेरणा से पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुंडा वर्तमान जिला पंचायत सदस्य बबलू सिंह बछरौली लगातार जरूरतमंदों की मदद व सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं। महाकुंभ में एक तरफ जहां धर्म और आध्यात्म की गंगा बह रही है।सनातन धर्म का प्रचार प्रसार किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ यहां सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए कई संदेश भी दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व प्रमुख कुंडा वर्तमान जिला पंचायत सदस्य बबलू सिंह बछरौली की तरफ से आस्था के इस महाकुंभ मेले के दौरान स्टील की थाली वितरण करने का अभियान चलाया जा रहा है।
रविवार और सोमवार को प्लास्टिक मुक्त महा कुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के बीच पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 2100 स्टील की थालियाँ और कपड़े के थैले को वितरित किया हैं। इस पहल का उद्देश्य महाकुंभ में श्रद्धालुओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। ताकि वे महाप्रसाद और अल्पाहार में स्टील की थाली का उपयोग करें और जूठन को धोकर कपड़े के थैले में रखें। इस तरह से महाकुंभ में हरित कुम्भ की स्थापना की जा सकेगी।
महाकुंभ में भारत के साथ-साथ विदेशों से श्रद्धालु पहुँच चुके हैं उन्होंने अपील की है की श्रद्धालु महाप्रसाद और अल्पाहार में स्टील की थाली का उपयोग करें और गंगा की स्वच्छता को सुनिश्चित करने के लिए कचरा न फेंके , बबलू सिंह के इस सराहनीय कार्य का क्षेत्र में खूब चर्चा व प्रशंसा हो रही है।
राम भुवाल पाल की रिपोर्ट
इसे भी पढ़ें किसान संगठनों ने की बैठक, पुलिस की जबरन