Home » सूचना » मौनी अमावस्या अमृत स्नान पर्व पर भीड़ नियंत्रण एवं सुगम आवागमन हेतु किया अभ्यास

मौनी अमावस्या अमृत स्नान पर्व पर भीड़ नियंत्रण एवं सुगम आवागमन हेतु किया अभ्यास

मौनी अमावस्या अमृत स्नान पर्व पर भीड़ नियंत्रण एवं सुगम आवागमन हेतु किया अभ्यास

पुलिस उप महानिरीक्षक ने महाकुम्भ के महत्वपूर्ण मार्गों एवं पाण्टून पुलों पर अर्धसैनिक बल व पुलिस के जवानों के साथ किया अभ्यास

उत्तर प्रदेश प्रयागराज। महाकुम्भ मेला क्षेत्र के प्रमुख मार्गो, महत्वपूर्ण स्थानो, संगम व अन्य स्नान घाटों, पार्किंगों, पाण्टून पुलों सहित अन्य महाकुम्भ के प्रमुख चौराहे/तिराहे पर द्वितीय अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं/ स्नानार्थियों के अपार जन समूह की सुरक्षा व्यवस्था, सुगम आवागमन, सुरक्षित स्नान, सकुशल गंतव्य वापसी व प्रमुख अखाडों के संगम में अमृत स्नान के आने-जाने वाले मार्गो, पाण्टून पुलों पर भीड़ नियंत्रण व सम्पूर्ण महाकुम्भ मेला क्षेत्र में एकल रूट व्यवस्था को सुव्यवस्थित तरीके से कैसे संपादित किया जाए।

आपको बताते चलें इसके संबंध में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री वैभव कृष्ण आईपीएस के द्वारा अर्धसैनिक बल के जवानों व पुलिस बल के साथ महाकुम्भ मेला क्षेत्र में जगह-जगह सुगम यातायात व्यवस्था व भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग, रस्सा, सीटी, लाउड हेलर के साथ अभ्यास किया गया। अभ्यास के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें महाकुंभ भारत की आस्था, एकता और आध्यात्मिकता का प्रतीक है

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News