Home » सूचना » धूमधाम से मनाया गया बाबा टीवीएस एजेन्सी में गणतंत्र दिवस का पर्व

धूमधाम से मनाया गया बाबा टीवीएस एजेन्सी में गणतंत्र दिवस का पर्व

धूमधाम से मनाया गया बाबा टीवीएस एजेन्सी में गणतंत्र दिवस का पर्व, 76 बाइक के साथ पूरे नगर में बाइक तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भरवारी गेरसा स्थित बाबा टीवीएस बाइक एजेन्सी में 76 वें गणतंत्र दिवस पर संस्थान के मालिक मैनेजिंग डायरेक्टर अमित केसरवानी उर्फ गुड्डू ने ध्वजारोहण किया ध्वजा रोहण के बाद संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर ने देश के आजादी में शहीद हुए वीर जवानों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके योगदान की चर्चा की इस मौके पर वंदे मातरम भारत माता के जयकारे से वातावरण गूंज उठा।

बीते 7 वर्ष पहले बाबा टीवीएस एजेंसी का शुभारंभ हुआ था उस समय से लगातार प्रत्येक पर्व और विभिन्न अवसरों पर ध्वजारोहण कर देश के शहीदों को नमन किया जा रहा है और प्रत्येक पर्व पर बाइक रैली के माध्यम से तिरंगा यात्रा रैली नगर क्षेत्र में लगातार निकाली जा रही है बीते वर्षों की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस पर बाबा टीवीएस में ध्वजारोहण किया गया है देश को आजाद कराने में शहीद हुए लोगों को नमन किया गया और उनकी कुर्बानी की चर्चा की गई देश की आजादी के वीर सपूतों के बारे में लोगों को विस्तार से बताया गया कैसे देश को आजादी मिली है अंग्रेजों से कैसे भारतवासियों ने संघर्ष किया है झंडा रोहण के बाद 76 बाइकों के साथ एजेन्सी के कर्मचारियों ने बाइक तिरंगा यात्रा निकाली तिरंगा यात्रा बाइक रैली का भ्रमण पूरे भरवारी नगर में हुआ बाइक तिरंगा यात्रा में कपिल केसरवानी, लाल चंद्र, सुरेश चंद्र, मैनेजर पीयूष वर्मा, अमर कुशवाहा, अंकुर चतुर्वेदी, सागर केसरवानी, धीरज केसरवानी, अंबुज केसरवानी, अनुज केसरवानी, अमर कुशवाहा, राहुल‌ दुबे, अंकुर शुक्ला, पंकज जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें गणतंत्र दिवस पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

एनटीपीसी में महिला संविदा कर्मियों के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरकता कार्यक्रम

एनटीपीसी में महिला संविदा कर्मियों के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरकता कार्यक्रम पत्रकार राम भुवाल पाल ऊंचाहार : एनटीपीसी ऊंचाहार