थाना चांदपुर जिला फतेहपुर ने रुपए लेने के बावजूद भी भूमि का बैनामा नहीं कर रहा है, भूमि का बैनामा नहीं कर रहा है ठग ने पत्नी और भाई के साथ मिलकर ठगी करने का बनाया गिरोह।
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जनपद में शनिवार के दिन समाधान दिवस में शिवाकांत तिवारी पुत्र राम प्रकाश तिवारी निवासी गांव आबू नगर थाना मलवा ने लिखित तहरीर देकर बताया कि राकेश पुत्र विपत निवासी दपसौरा थाना चांदपुर जिला फतेहपुर ने रुपए लेने के बावजूद भी भूमि का बैनामा नहीं कर रहा है पूर्व में कई शिकायत किया गया लेकिन विपक्षी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई राकेश कुमार द्वारा विपासिया होम डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मौजा सेन पूरब पारा परगना व तहसील कानपुर सदर में गाटा संख्या 0.4100 में प्लाटिंग कर रहा था।
आपको बताते चलें प्लांट को दिखाया पीड़ित ने 200 गज जमीन 13 लाख रुपए में तय किया जिस पर 14 अप्रैल 2023 को ₹500000 अपने दादा उत्तम प्रकाश तिवारी व 15 अप्रैल 2023 को ₹500000 अपने फर्म से दिया₹300000 रुपए 12 अगस्त 2024 को ग्राम सहेली थाना मलवा में दोपहर के समय राकेश कुमार व कुंवर प्रजापति को नगद दिया लेकिन आरोपी राकेश कुमार ने अभी तक बैनामा नहीं किया पीड़ित ने बताया कि 1 साल से लगातार गुमराह कर रहा है । 11 अप्रैल 2022 में राजस्व कर्मियों को मारपीट व सरकारी जमीन बेचने के संबंध में कानपुर में आरोपी जेल गया हुआ है उसकी पत्नी कमला देवी व उसका भाई कुंवर प्रजापति पैसे के लेनदेन में शामिल थे जब आरोपी के घर कानपुर गया तो रोज आजकल महीने दो महीने में प्लाट का बैनामा करने की बात की बुझौली दिया करता थाआरोपी का भाई कुंवर प्रजापति के स्कूल लव गांव में भी पीड़ित गया कुंवर प्रजापति की पत्नी संजना प्रजापति भी साथ में थी बातचीत किया और कहा कि यदि प्लांट का बैनामा नहीं होगा तो आपका पैसा वापस कर दिया जाएगा लेकिन काफी दिन भी जाने के बाद पैसा वापस नहीं किया गया दोबारा जब पीड़ित कुंवर प्रजापति के पास गया तो वहां पर कई पीड़ित इकट्ठा बैठे हुए थे और बताया कि यह बहुत बड़ा अपराधिक बेईमान व भू माफिया प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो अपने परिवार में मिलकर ठगी का गिरोह बनाकर लोगों से पैसा लेकर प्लांट दिखाकर ठग लेता है या भी पता चला है कि सकरा बाद में 26 बिस्वा जमीन ग्राम समाज की बेच दिया जहां पर लोगों के मकान को सरकार द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है पीड़ित जब आरोपी के घर गया तो पत्नी के सामने आरोपी ने बैंक ऑफ बड़ौदा की 13 लाख का चेक दिया उसमें भी पैसा नहीं था जब पीड़ित ने आरोपी के पास फोन किया तो आरोपी ने कहा कि ज्यादा पैसा मांगोगे तो तुम्हें जेल भिजवा दूंगा नहीं तो जान से मरवा कर हत्या करवा दूंगा पीड़ित ने उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध मलवा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
इसे भी पढ़ें कर्ज अदायगी के लिए पीड़ित ने बेचा अपनी भूमिधरी जमीन क्रेता ने किया धोखाधड़ी