Home » ताजा खबरें » इंडियन प्रेस काउंसिल के पदाधिकारियों का 23 फरवरी को होगा चुनाव

इंडियन प्रेस काउंसिल के पदाधिकारियों का 23 फरवरी को होगा चुनाव

इंडियन प्रेस काउंसिल के पदाधिकारियों का 23 फरवरी को होगा चुनाव

रिपोर्ट दिनेश कुमार पाल

कुंडा। आपसी समंजस्य व एकजुटता से ही कलम के सिपाही पत्रकारों की समाज में पहचान होती है। समाज व देश को अपने कलम की धार से आइना दिखाने वाले पत्रकार किसी के पहचान का मोहताज नहीं है। लेकिन हम पत्रकारों को हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़नी चाहिए, इसी में हम सबों के साथ समाज व देश की भी भलाई समाहित है। उक्त बातें कुंडा स्थित पंचवटी परिसर में रविवार को इंडियन प्रेस काउंसिल की मासिक बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहीं। बैठक में पत्रकार हितों के मुद्दों पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से संगठन की मजबूती के लिए गतिशीलता प्रदान करने की बात उठाई गई। इंडियन प्रेस काउंसिल के संस्थापक वीसी मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों के हित एवं संगठन मजबूती के लिए सबको साथ लेकर उद्देश्यों के अनुरूप काम करने की जरूरत है। वहीं सभी पत्रकारों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर संगठन को नया आयाम देना प्राथमिकता है। राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप कुमार ने कहा कि इंडियन प्रेस काउंसिल पत्रकारों के हितों को लेकर सदैव संघर्ष करती रहेगी। पत्रकारों की जो भी समस्याएं हैं, उनको लेकर जिला प्रशासन से शासन तक निराकरण कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा। राष्ट्रीय संगठन मंत्री आनंद शुक्ला ने संगठन के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए कहाकि इंडियन प्रेस काउंसिल एक संगठन ही नहीं बल्कि पत्रकारों का परिवार है और पत्रकारों के हर सुख दुख में खड़़ा रहता है। तहसील अध्यक्ष लोकेश मिश्रा ने संगठन द्वारा एक वर्ष में किए गए कार्यो की जानकारी दी। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार शिवाकांत पांडेय, बसंत श्रीवास्तव, दिलीप साहू, अंकुश यादव, दिनेश पाल, संदीप साहू, शहबाज खान, अजय मिश्रा, मोनू मिश्रा आदि पदाधिकारियों ने अन्य जिलों में संगठन विस्तार पर चर्चा किया। जिस पर सभी ने सहमती जताई। बैठक में दर्जनों पदाधिकारियों ने सदस्यता ग्रहण किया। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 23 फरवरी को तहसील इकाई कुंडा के पदाधिकारियों का चुनाव कराया जाएगा। इस मौके पर अरुण त्रिपाठी, सुजीत मिश्रा, अजीत मिश्रा, प्रमोद कुमार, कमल मिश्रा, राहुल यादव, डीएन मिश्रा, सचिन श्रीवास्तव, संदीप साहू आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें रुपए लेने के बावजूद भी भूमि का बैनामा नहीं कर रहा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News