भूमाफियाओं द्वारा तालाब की भूमि और खलिहान की सुरक्षित भूमि पर अवैध अतिक्रमण के सम्बंध में
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के मंझनपुर तहसील क्षेत्र के परगना करारी क्षेत्र के ग्राम सभा मीरापुर में भूमि संख्या 699क मि० तालाब एवं भूमि संख्या 699ख मि० खलिहान खाते की सार्वजनिक सुरक्षित भूमि है। जिसपर गांव के दबंग किस्म के हरीलाल, हरिओम और घनश्याम पुत्र लुसुरू ने उसपर गुंडागर्दी के बल पर कब्जा किए हुए हैं। जिसमें हरीलाल ने खलिहान की खाते की भूमि संख्या 699ख मि० में रक्बा 0.001 हे० और हरिओम ने 699ख मि० रक्बा 0.006 हे० तथा घनश्याम तो तालाब की खाते की भूमि संख्या 699क मि० रक्बा 0.003 हे० पर तीनों भाईयों ने अपनी गुंडागर्दी और दबंगई के बलपर शौचालय और मकान अवैध तरीके से बनाकर जबरन कब्जा कर लिए हैं। इन भूमाफियाओं द्वारा तालाब की भूमि और खलिहान की सुरक्षित भूमि पर अवैध अतिक्रमण के सम्बंध में माननीय न्यायालय तहसीलदार मंझनपुर कौशाम्बी के यहां बेदखली वाद अंतर्गत धारा 67 उ0प्र0 राजस्व गांवसभा बनाम हरीलाल वाद संख्या 6206/2023 और गांवसभा बनाम हरिओम वाद संख्या 6204/2023 एवं गांवसभा बनाम घनश्याम वाद संख्या 6281/2023 दाखिल हुआ था। जिसमें तीनों भूमाफियाओं के विरुद्ध माननीय न्यायालय तहसीलदार मंझनपुर कौशाम्बी द्वारा बेदखली एवं अर्थदण्ड का आदेश दिनांक 16/1/2025 को पारित किया गया है।
उक्त आदेश का अनुपालन एक सप्ताह के अंदर राजस्व निरीक्षक को पुलिस बल की सहायता से भूमाफियाओं के चंगुल से अतिक्रमण को हटवाकर कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने का निर्देशित किया गया है। किन्तु अभी तक भूमाफियाओं के अवैध अतिक्रमण को नहीं हटवाया गया और ना ही अर्थदण्ड वसूल किया गया है। उपरोक्त तीनों भाई अत्यंत दबंग किस्म के शोरेपुस्त और भूमाफिया किस्म के गुंडे हैं। जोकि अभी तक तालाब के खाते की भूमि और खलिहान खाते की भूमि पर से अवैध अतिक्रमण को नहीं हटवाया जा रहा है। जिससे इन भूमाफियाओं का हौसला बढ़ता जा रहा है। और आज भी धीरे-धीरे दबंग भूमाफियाओं का कब्जा हो रहा है। मामले को संज्ञान में लेते हुए लेखपाल और कानूनगो ने बुधवार के दिन मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा धारकों से एक सप्ताह में कब्जा हटाने के लिए कहा है।
इसे भी पढ़ें हत्या के बाद शव के साथ सेक्स करना रेप नहीं – सुप्रीम कोर्ट