रिकवरी एजेंट के द्वारा लोन की किस्त रुकने पर परिवार को जाति सूचक शब्द एवं गाली गलौज का आरोप, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर।
मेरठ संवादाता प्रिंस रस्तोगी
मवाना नगर निवासी एक व्यक्ति ने अपने भाई के द्वारा नगर में स्थित एक बैंक शाखा से लिए गए लोन की एक किस्त रुकने पर पीड़ित के घर जाकर रिकवरी एजेंट के द्वारा गाली गलौज एवं जाति सूचक शब्द तथा अवध विहार करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दे की नगर फलावदा वार्ड नंबर 5 निवासी राहुल पुत्र मनोज कुमार ने टिहरी में बताया कि उसके भाई गौरव पुत्र मनोज कुमार ने नगर में स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा फलावदा से लोन ले रखा है। जिसकी किस्त प्रार्थी का भाई समय से भरता आ रहा है बीते दिनों प्रार्थी की माता जी का निधन होने से परिवार की आर्थिक स्थिति थोड़ी तंग हो गई जिस कारण लोन की किस्त रुक गई। बुधवार को संबंधित बैंक शाखा का रिकवरी एजेंट पीड़ित के घर पर पहुंचा और कहने लगा कि तेरा भाई कहां है पीड़ित ने बताया कि वह मेरठ दवाई लेने गया हुआ है। आरोप है कि इतना सुनते ही रिकवरी एजेंट आग बबूला हो गया और गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्द कहने लगा। पीड़ित ने रिकवरी एजेंट को बताया कि जब से उनकी माता जी का देहांत हुआ है उनके भाई का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। लेकिन सब कुछ बताने के बावजूद भी रिकवरी एजेंट नहीं माना और थाने में अपना दबदबा बताते हुए भगत लेने की धमकी देते हुए चला गया।
पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें पंचायत सहायकों ने समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन