Home » ताजा खबरें » 254 विधानसभा फाफामऊ में पीडीए जन चौपाल लगाया गया

254 विधानसभा फाफामऊ में पीडीए जन चौपाल लगाया गया

254 फाफामऊ विधानसभा में पीडीए द्वारा जन चौपाल लगाकर आगामी चुनाव की तैयारी के लिए बैठक की गई

प्रयागराज – उत्तर प्रदेश जनपद प्रयागराज के ब्लॉक श्रृंग्वेरपुर के दहियावां ग्राम सभा में 6 फरवरी 2025 को 254 विधानसभा फाफामऊ में पीडीए जन चौपाल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल एवं जिलाध्यक्ष अनिल यादव के आदेशानुसार विधानसभा फाफामऊ में सेक्टरवार पीडीए की जन चौपाल लगाई गई। जिसमें पीडीए के बारे में लोगों से चर्चा की गई और उसके फार्मूले को बताया गया।

बता दें कि काशीपुर सेक्टर के सेक्टर प्रभारी राम लखन सेन, संचालक राकेश प्रधान, फाफामऊ विधानसभा महासचिव मुख्य वक्ता शांन्ति प्रकाश पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य खिन्नी लाल पासी, जिला पंचायत सदस्य, डा0 संगम लाल मौर्य, अध्यक्ष अशोक सम्राट ट्रस्ट पडिला प्रयागराज धर्मेन्द्र यादव , जिला सचिव सपा प्रयागराज, अमर सिंह यादव , फाफामऊ विधानसभा अध्यक्ष जय करण पटेल , जिला सचिव धर्मेन्द्र कुमार कैथवास , ब्लाक अध्यक्ष कौडिंहार मुकेश मौर्य, समाजवादी युवाजन सभा के रंग बहादुर पटेल , राम कैलाश पटेल , अरुण गौतम टाइगर अरुण गौतम टाइगर आदि लोग उपस्थित रहें।

इसे भी पढ़ें रिकवरी एजेंट के द्वारा लोन की किस्त रुकने पर जाति सूचक शब्दों का किया प्रयोग

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News