Home » शिक्षा » परीक्षितगढ़ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान

परीक्षितगढ़ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान

परीक्षितगढ़ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की दसवीं वर्षगांठ का आयोजन

 

 

परीक्षितगढ़ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परीक्षितगढ़ में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मिशन की दसवीं वर्षगांठ पर अनेक विभागों से विद्वजन उपस्थित हुए, प्रधानाचार्य पूनम चौधरी ने अतिथियों के साथ मा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन ओर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की, बालिकाओं ने मा सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का आगाज किया,प्रधानाचार्य ने अतिथियों का स्वागत पुष्पपुंज से किया, शिक्षिका सीमा सैनी ने इस मिशन की जानकारी दी इसको प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा से शुरू किया क्योंकि वहाँ बेटे बेटियों के अनुपात में बहुत अंतर था इसलिए बेटियों को बचाने की मुहिम वहीं से शुरू हुई, पहले 100 जिलों से इसकी शुरुआत हुई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम में ये आह्वान किया की सभी बेटी के जन्म पर बेटी के साथ सेल्फी डालें, कक्षा सात की बालिकाओं ने ओ री चिड़ैया समूह गीत पर सभी को भाव विभोर कर दिया, आज बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका भटनागर ने सरकारी योजनाओं कन्या सुमंगला, अनाथ बच्चों के लिए योजना, बेटी की पढ़ाई की योजना को बताकर बालिकाओं को जागरूक किया,स्वास्थ्य विभाग से डॉ लता गौतम ने बताया बेटियां किसी से कमजोर नहीं, अपने खान पीन का भी ध्यान रख़ना है, समर्थ इन जी ओ से कल्पना पांडे ने बताया की हमें गुड टच और बैड टच को पहचानना है, सहयोग फाउंडेशन से ऋतु ने बेटियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया, सदभावना जाग्रति फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भावना शर्मा ने बताया की हमें चारित्रिक रूप से मजबूत बनकर रहना है,आग बनकर रहना है (अगर कोई भी व्यक्ति चाहे वो हमारा रिश्तेदार ही क्यों ना हो) गलत मंशा से जो भी हमें छूने का प्रयास करे व जलकर भस्म हो जाए,शिक्षिका नूतन ने बताया कि बेटियों के पास उनका शरीर उनकी धरोहर है उसकी रक्षा भी करनी है, पुलिस विभाग से एस आईं शिखा दीक्षित ने बताया बेटियां निर्भीक होकर अपनी शिकायते हम तक पहुचाएं, अंत में प्रधानाचार्य पूनम चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम में पुलिस विभाग से समता , दीपा शर्मा,1098 चाइल्ड कौंसलर मुकुल सिंह, अनीता बाम्बा,डॉ सोनिया, डॉ गीता रुपाली मिश्रा,डॉ रश्मि, निशा सिंह रेनू चौधरी, शहाना, विनीता,का सहयोग रहा

संवाददाता मेरठ परिषदगढ़

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

एनटीपीसी में महिला संविदा कर्मियों के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरकता कार्यक्रम

एनटीपीसी में महिला संविदा कर्मियों के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरकता कार्यक्रम पत्रकार राम भुवाल पाल ऊंचाहार : एनटीपीसी ऊंचाहार