समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव कासिम जैदी, जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में मवाना तहसील परिसर में समाजवादी पार्टी के सैकड़ो समाजवादी कार्यकर्ताओं किसान मजदूर में पी डी ए समाज के लोगों ने एक साथ एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को तहसीलदार मवाना को दिया।
समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी ने 10 सूत्री ज्ञापन महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम उप जिलाधिकारी मवाना को दिया।
समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी ने ज्ञापन के माध्यम से शासन को अवगत कराने का काम करते हुए महाकुंभ प्रयाग मेले में हुई भगदड़ हादसे की निष्पक्ष जांच की मांग की दोषियों को दंडित कियाजाए।
मृतक श्रद्धालुओं को सही आंकड़ा पेश किया जाए तथा करने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों को 50 50 लख रुपए का मुआवजा में एक-एक सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की,
जनपद मेरठ की तहसील मवाना की सरकारी गंगा नदी की भूमि खसरा नंबर दो या तीन स्थित चांदपुर धनोरा तहसील सीमा पर 201 एकड़ जमीन तहसील के एक लेखपाल द्वारा दूसरे तहसील के व्यक्ति को दे दी गई जी की अभी तक भी कोई जांच नहीं हुई जांच कर कर शीघ्र सख्त कार्रवाई की मांग की,
महाभारत कालीन ऐतिहासिक नगरी हस्तिनापुर 45 को जनपद बिजनौर के चांदपुर से जोड़ने वाली एप्रोच रोड में पुल की दोनों साइड क्षतिग्रस्त हैं जिस कारण हजारों लोगों की आबादी करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दोनों साइडों के किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है हस्तिनापुर से चांदपुर तक यह रोड चोरी होकर आधुनिक तकनीक से बनाई जाने की मांग की,
मामन नगर स्थित मखदुमपुर गंगा तक मखदुमपुर गंगा से रामराज तक सिंगल रोड है जिसकी हालत बहुत ज्यादा खराब है जर्जर हालत में उसका निर्माण कराया जाना वह चोरी कारण करने की मांग की,
मवाना नगर की आबादी लगभग सवा लाख की है नगर में नेशनल हाईवे 119 संक्रिया के है जिस समय जाम बना रहता है जिस एंबुलेंस भी फंस जाती है और मरीज अपना दम तोड़ देते हैं सड़क कचौड़ी कारण डिवाइड बनाकर जाम से निजात दिलाने की मांग की,
मामन नगर की आबादी के अनुसार कोई खेल का मैदान नहीं है जिस क्षेत्र में प्रगतिशील बच्चे आगे नहीं बढ़ पा रहे मवाना नगर में मैदान का होना अति आवश्यक है मवाना के चारों तरफ रिंग रोड का होना भी आवश्यक है,
मवाना चीनी मिल की प्राय शर्ट के दौरान ट्रैकों में ओवरलोडिंग गाना भरकर लाने से अप्रिय घटना घटित हो होती रहती हैं इन पर अंकुश लगाया जाए,
किसानों का गाने का भुगतान एक हफ्ते के अंदर कराया जाए तथा गाने का मूल्य ₹550 प्रति कुंतल कम से कम होने की मांग की,
तहसील मवाना क्षेत्र में मिट्टी खनन बिना किसी अनुमति से धारण लेते किया जा रहा है जिसे रोका जाना वह दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाए,
खनन माफियाओं खेतों की पैमाइश कराकर माफियाओं के खिलाफ जुर्माना लगाया जाए और वसूली भी की जाए,
मवाना नगर के विद्युत तारों की हालत खराब होने से आए दिन वहां टूटे रहते हैं और कहीं-कहीं घंटे लाइट गायब रहती है एक खंबा पर 50-50 कनेक्शन है खाबो पर बॉक्स लगाकर लिमिट के अनुसार कनेक्शन में झूलते तारों को शीघ्र बदलवाया जाए,
विपिन चौधरी जिला अध्यक्ष मेरठ पूर्व ब्लॉक प्रत्याशी सचिन गुर्जर, हिमांशु सिद्धार्थ, मुकेश यादव, सुदामा प्रधान, विधानसभा अध्यक्ष सचिन गुर्जर, प्रदेश सचिव किशन वाल्मीकि, सुदेश पाल, मेहताब कुरैशी, शहजाद कुरेशी रईस आजम मलिक, जॉनी जाटव, सभासद पति जॉनी, आदि अनेकों की संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संवाददाता मेरठ मवाना