नगर मवाना में नगर पालिका तहसील और पुलिस की टीम द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया
नगर मवाना में मुख्य मार्गो पर नगर पालिका और तहसील पुलिस टीम के साथ अतिक्रमण अभियान चलाया।
जिसमें रोड पर खड़े अवैध वाहन का चालान किया इस दौरान फलावदा रोड स्थित सोफा सेट फर्नीचर की दुकानों को समान ट्रैक्टर ट्राली की सहायता से भर लिया। और मौके पर फर्नीचर के व्यापारी का चालान किया गया।
इस दौरान सुभाष चौक पर एक कार अवैध तरीके से खड़ी की हुई थी। जिसका पुलिस ने मौके पर चलान किया । और मौके पर चलाया गये । अतिक्रमण अभियान में थाने से चौहान चौक होते हुए फालवदा रोड से गुजरते हुए सुभाष चौक से मिल रोड पर स्थित सभी दुकानों के बार रोड पर रखे अवैध समान का नगर पालिका द्वारा चलान रहे।
इस दौरान पुलिस प्रभारी विशाल श्रीवास्तव के साथ कांस्टेबल और एसएसआई नायाब तहसीलदार नितेश सैनी, के तहसीलदार अंकित तोमर, इओ राजिव कुमार, आदि नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।
संवादमवाना मेरठ मवाना