Home » क्राइम » ठेकेदार पर विश्वास पर धोखा खा गया ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक

ठेकेदार पर विश्वास पर धोखा खा गया ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक

86 हजार रुपए ठेकेदार को फोन पर पे कर दिया ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को पैसा देने से किया मना 

उत्तर प्रदेश फतेहपुर जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के अहिरन डेरा निवासी अशोक यादव यादव ने पुलिस अधीक्षक फतेहपुर को लिखित तहरीर देकर बताया कि मैं भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक हूं मेरे यहां कौशल तिवारी कैश मैनेजर नौ नंबर मोरम खदान पुत्र सुदामा तिवारी निवासी राम दत्तपुर पांडेपुर जिला वाराणसी कैश ट्रांसफर कराने के लिए आते जाते थे जिससे उपरोक्त व्यक्ति पर मुझे पूरा विश्वास और भरोसा हो गया था कि उपरोक्त व्यक्ति खदान का ठेकेदार है और किसी प्रकार की बेईमानी नहीं करेगा मैं उपरोक्त व्यक्ति मेरे फोन पर फोन किया कि मुझे अर्जेंट पैसे की जरूरत है और मुझे 86 हजार रुपए मेरे फोन पर पे कर दो मैं उपरोक्त व्यक्ति पर विश्वास करते हुए 24 दिसंबर 2024 को 86 हजार रुपए फोन पर पे कर दिया जिसका पूरा विवरण संलग्न है।

आपको बताते चलें जब मैं अपने पैसे की मांग किया तो ₹25000 मेरे खाते में ट्रांसफर किया और शेष धनराशि को 30 दिसंबर 2024 तक देने के लिए कहा लेकिन आज तक पैसे वापस नहीं किया मैंने ललौली थाना में आरोपी के विरुद्ध लिखित ताहिर दिया लेकिन ललौली पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थाना से हार थक कर मैं पुलिस अधीक्षक फतेहपुर को लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर पुलिस अधीक्षक ने ललौली थाना को आदेशित किया पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हरकत में आई ललौली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें अध्यापिका को तिरकाकर पुलिस खेल गई खेल पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS