Home » सूचना » पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा- मुनेंद्र त्यागी

पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा- मुनेंद्र त्यागी

पीड़ित पत्रकार की अनदेखी की गई तो होगा एसएसपी मेरठ कार्यालय पर धरना – तहसील अध्यक्ष रजनीश विश्वकर्मा।

  • पत्रकार पर हुए हमले के विरोध में क्षेत्राधिकारी से मिला प्रतिनिधि मंडल

फोटो परिचय:-सीओ किठौर से मिलते हुए पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल

मेरठ, किठौर। संवादाता आरके विश्वकर्मा

ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार शाहिद अली पर हुए हमले के मामले में गुरुवार को प्रदेश महामंत्री मुनेंद्र त्यागी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्राधिकारी किठौर प्रमोद कुमार सिंह से मिला। प्रदेश महामंत्री मुनेंद्र त्यागी ने क्षेत्राधिकारी किठौर को कडे शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और बताया की पिछले दिनों पत्रकार के घर में घुसकर हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया था। जिसमें पत्रकार को गंभीर चोट आई थी। जिसका मुकदमा थाना किठौर में पंजीकृत कर दिया गया था। लेकिन पुलिस ने आज तक हमलावर गिरफ्तार नहीं किया है। आरोपित खुले घूम रहे हैं। इतना ही नहीं अब हमलावर पत्रकार के खिलाफ एसएसपी मेरठ को एक प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करना चाह रहे हैं। लेकिन इस संबंध में क्षेत्राधिकारी किठौर प्रमोद कुमार सिंह ने तुरंत इंस्पेक्टर किठौर को फोन कर सख्त कार्यवाही करने तथा आरोपितो को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। उसके बाद पत्रकारों ने क्षेत्राधिकारी से कहा कि यदि पत्रकार के मामले में कोई भी ढील बढ़ती गई तो एसएसपी मेरठ का घेराव करते हुए धरना तेरे पर मजबूर हो जाएंगे। उसके बाद कठौर में पत्रकारों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें पत्रकार पर हुए हमले के बारे में विचार विमर्श किया गया और कहा गया कि यदि पत्रकार के मामले में अनदेखी की गई तो बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी मेरठ कार्यालय पर धरना देने पर मजबूर हो जाएंगे। क्षेत्राधिकारी से मिलने वालों में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष जाकिर तुर्क, मवाना तहसील अध्यक्ष रजनीश विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष, मुंतियाज अली, प्रदेश सचिव उस्मान अली, मोबिन सलमानी बहसूमा, कार्यकारिणी सदस्य जाहिद अली, आदिल, प्रिंस रस्तोगी, साकिर फरीदी, आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें चार युवा लड़कियां गाड़ियों में बाइक सवारों को रोक कर मांग रही थी पैसे

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News