थाना मवाना पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में राजा उर्फ तीस मारखा घायल/गिरफ्तार , कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस गिरफ्तार किया।
क्षेत्राधिकारी मवाना जनपद मेरठ के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना मवाना जनपद मेरठ के नेतृत्व में थाना मवाना पुलिस टीम द्वारा हस्तिनापुर नहर पुल से झुनझुनी नहर पुल की ओर कबाड फैक्ट्री के पास चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति झुनझुनी नहर पुल से हस्तिनापुर नहर पुल की ओर से आता दिखाई दिया जो पुलिस वालो को चैकिंग करते देखकर नहर पटरी से जंगल की ओर भागने लगा । जिसको पुलिस द्वारा रुकने के लिए कहा तो उसने पुलिस पार्टी पर हाथ में लिये तमंचे से जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। जिस पर पुलिस पार्टी ने आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी । जिसको समय करीब 12.00 बजे नियमानुसार पुलिस हिरासत में लेकर नाम पता पूछा गया । जिसका नाम राजा उर्फ तीस मारखा पुत्र अकरम नि0 कुंजडो वाली मस्जिद के पास मौ0 काबली गेट कस्बा व थाना मवाना मेरठ उम्र 24 वर्ष है। पकडे गये अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कार0 315 बोर बरामद हुआ। घायल अभि0 को उपचार हेतु सीएचसी मवाना में भर्ती कराया गया । अभियुक्त उपरोक्त थाना हाजा पर पजीकृत मु0अ0स0 60/25 धारा 191(2)/191(3)/190/109/324(4)/125/351(2) बीएनएस मे वांछित था। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0स0 63/25 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया। अभियुक्त से पूछताछ कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार
1. राजा उर्फ तीस मारखा पुत्र अकरम नि0 कुंजडो वाली मस्जिद के पास मौ0 काबलीगेट कस्बा व थाना मवाना मेरठ उम्र 24 वर्ष
*आपराधिक इतिहास :–*
मु0अ0सं0 171/23 धारा 147/323/504/506 भादवि थाना मवाना जनपद मेरठ I
मु0अ0सं0 54/24 धारा 323/336/452/504/506 भादवि थाना मवाना जनपद मेरठ I
मु0अ0सं0 214/24 धारा 307/323/336/452/504/506 भादवि व 3/25 आ0अधि0 थाना मवाना जनपद मेरठ I
मु0अ0सं0 271/24 धारा 379/411 भादवि थाना मवाना जनपद मेरठ I
मु0अ0सं0 60/25 धारा 191(2)/191(3)/190/109/324(4)/125/351(2) बीएनएस थाना मवाना जनपद मेरठ I
मु0अ0सं0 63/24 धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आ0अधि0 थाना मवाना जनपद मेरठ I
*बरामदगी का विवरण:-*
1) एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर एवं 02 जिन्दा कार0 315 बोर व 01 खोखा कार0 315 बोर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
विशाल कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना मवाना जनपद मेरठ I
उ0नि0 असलम हुसैन थाना मवाना जनपद मेरठ I
उ0नि0 अनिल कुमार थाना मवाना जनपद मेरठ I
उ0नि0 ब्रजेश कुमार थाना मवाना जनपद मेरठ I
उ0नि अनुज कुमार (यूटी) थाना मवाना जनपद मेरठ I
हे0का0 गुरदीप थाना मवाना जनपद मेरठ I
है0का0 1418 मोहित शर्मा थाना मवाना मेरठ I
हे0का0 211 अभिषेक राणा थाना मवाना जनपद मेरठ I
का0 2371 संदीप खारी थाना मवाना जनपद मेरठ I
संवादाता मेरठ मवाना