थाना प्रभारी के द्वारा सार्वजनिक स्तर पर शराब पीने वालों को पड़कर किया चाला
मवाना क्षेत्र में कस्बा मवाना में चेकिंग अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए निम्नलिखित व्यक्तियों को पकड़ा गया 1. विकास पुत्र विक्रम उर्फ धर्मवीर नि0 जुड्डी मौ0 तिहाई मवाना मेरठ 2. विजय पुत्र अवनीश नि0 प्रीतनगर मवाना 3. अरुण पुत्र बाबूराम निवासी प्रीतनगर मवाना 4. अश्वनी पुत्र मुकेश निवासी मौ0 कल्याण सिंह मवाना 5. रविन्द्र पुत्र हरपाल नि0 मौ0 कल्याण सिंह मवाना 6. सत्यवीर पुत्र शेरसिंह नि0 पचपैडा थाना भावनपुर 7. सुन्दर सिंह पुत्र महकार सिंह नि0 मौ0 कल्याण सिंह मवाना मेरठ जिनका धारा 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया है।
संवादाता मेरठ मवाना
Post Views: 99