पीड़िता के खाते से धनराशी 3000 ,7000, 25888 और 50000 रूपए एक घंटे के अंतराल में खाते से उड़ा दिये
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जनपद के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के मालवीय नगर निवासिनी अंजली यादव को 31 जनवरी 2025 को टेलीग्राम पर होटल के रिव्यू करने का मैसेज मिला जिसपर पीड़िता से पैसे के लिए आग्रह किया गया पीड़िता ने आग्रह को स्वीकार करते हुए यूपीआई के द्वारा रूपए भेज दिया जिसे आरोपी ने प्राप्त करने के बाद पीड़िता को ब्लॉक कर दिया।
पीड़िता को ब्लॉक करने के बाद पीड़िता के धनराशि क्रमशः 3000 ,7000,25888 और 50000 रूपए एक घंटे के अंतराल में खाते से उड़ा दिया पीड़िता को जैसे ही मैसेज मिले। मैसेज को देखकर पीड़िता चौकाचौंध हो गई और तत्काल प्रभाव से साइबर क्राइम 1930 पर और बैंक के हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने मुट्ठीगंज पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि मुझसे छल कपट करके धन राशि ली गई उपरोक्त तथ्यों के आधार पर मैं अनुरोध करती हूं कि कृपया इस मामले का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक जांच कर आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करने की कृपा करें पीड़िता की लिखित तहरीर पाकर मुट्ठीगंज पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें प्यार में उकसाने पर युवक ने अपनी गवाई जान युवती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज