Home » क्राइम » ब्लॉक के कर्मचारियों के मिलीभगत से किया गया भ्रष्टाचार

ब्लॉक के कर्मचारियों के मिलीभगत से किया गया भ्रष्टाचार 

सरकार के कड़े निर्देश के बावजूद ग्राम सभा में भ्रष्टाचार 400377 रुपए से बनी इंटरलॉकिंग 70 क़दम लंबाई 96 इंच चौड़ाई

प्रयागराज – उत्तर प्रदेश जनपद प्रयागराज ब्लॉक कौड़िहार के ग्राम पंचायत माधोपुर चांधन उर्फ घाटमपुर में बबलू पाल (शुद्ध नाम बब्बू पाल) के घर से तालाब पर इंटरलॉक का कार्य के नाम से आरडी फ़ीड कराई गई जिनकी संख्या 106152666 है। पेमेंट करते समय किसी अन्य जगह की फोटो डालकर पेमेंट किया गया है।

बता दें कि इतनी भारी भरकम रकम का पेमेंट किया गया फिर भी इंटरलॉकिंग कार्य अधूरा है। इंटरलॉकिंग का पेमेंट करते समय इंटरलॉकिंग की लंबाई एवं चौड़ाई जेईई द्वारा नापी गई होगी, मौके पर जब इंटरलॉकिंग कम बनाई गई थी। तो इतना पेमेंट क्यों किया गया ऐसा लगता है कि पेमेंट करते समय ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ब्लाक के कर्मचारियों की मिली भगत थी। सरकार के कड़े निर्देश के बावजूद ग्राम सभा में भ्रष्टाचार किया गया है। ऐसे में ग्राम सभा का विकास कैसे होगा। ऐसे मामले में उच्च अधिकारियों द्वारा मौके पर जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी के मुखिया को शिकस्त देने वाले प्रवेश वर्मा ने ली मंत्री पद की शपथ

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News