Home » सूचना » रिज़वी डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का आयोजन

रिज़वी डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का आयोजन

सेवा योजना का विशेष शिविर 20/02/25 से 26/02/25 तक रहेगा

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद में डॉ. ए. एच. रिज़वी डिग्री कॉलेज करारी कौशांबी के आज दिनाँक 20/02/2025 दिन बृह्स्पतिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं स्वयं सविकाओ ने प्राथमिक विद्यालय अगियोना विकास खण्ड मंझनपुर कौशांबी में सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ हुआ। विशेष शिविर का शुभारंभ महाविधालय के प्रबंधक कर्रार हुसैन रिज़वी ने दीप प्रज्ज्वालित एवं गाँधी जी एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण शुभारंभ किया।

इस अवसर पर महाविधालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. राजेश सक्सेना, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कैप्टन अबू तलहा अंसारी, चीफ प्राकटर डॉ. मुकुंद देव द्विवेदी प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेमलता सिंह ने भी माल्यार्पण किया। विशेष शिविर के शुभारंभ के अवसर पर प्रबंधक ने स्वयं सेवक एवं सविकाओ को संबोधित करते हुए कहा की समाज सेवा ही देश की प्रमुख सेवा है। इसमें बढ़ चढ़ कर सभी को भाग लेना चाहिए, ताकि राष्ट्राय के नागरिकों को समाज के प्रति जागरूक किया जा सके।महाविधालय के कर्यवाहक प्राचार्य डॉ. राजेश सक्सेना ने स्वयं सेवक एवं सविकाओ को पूरे एक सप्ताह ग्रामवासियों को स्वछता, नशाखोरी, इत्यादि के प्रति जागरूक करना है कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कैप्टन अबू तलहा अंसारी ने अपने संबोधन में कहा की विशेष शिविर 20/02/25 से 26/02/25 तक रहेगा।

आपको बताते चलें पर्यावरण के प्रति जागरूक करना, स्वछता अभियान, नशामुक्ति रैली, वृक्षारोपण, बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ, साईबर अपराध, सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के मध्यम से अगियोना ग्राम वासियों को रैली व नुक्कड़ नाटक के मध्यम से जागरूक करेंगे। इस अवसर पर महाविधालय के शिक्षक डॉ. अशरफ अब्बास, सुनील अग्राहरी, गुलनाज़ नक़वी व प्राथमिक विद्यालय अगियोना के शिक्षक राकेश अग्राहरी, रीना कौर, फरहत नसीर, शमीम फातिमा आदि उपास्थित रहे।

इसे भी पढ़ें ब्लॉक के कर्मचारियों के मिलीभगत से किया गया भ्रष्टाचार 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News